बागपत: बागपत में बस चालक की हत्याकांड में पुलिस ने प्रेमिका समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग में रास्ते से हटाने के लिए महिला के दूसरे प्रेमी ने चालक विक्की की हत्या की थी इसकी साजिश आरोपी प्रेमिका और उसकी पड़ोसी ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।अग्रवाल मंडी टटीरी की पट्टी देशवाल निवासी बस चालक विक्की तंवर (41वर्ष) का 13 जून की सुबह ग्राम डोला के किसान इस्तकर के खेत में शव मिला था। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। उसके भाई सुनील और पप्पन ने कस्बे की सोनिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।मृतक की फाइल फोटो।दो-दो पुरुषों चल रहा था प्रेम प्रसंगथाना प्रभारी एनएच सिरोही का कहना है कि आरोपी सोनिया और उसकी पड़ोसी संतोष को गिरफ्तार किया गया है। उक्त महिला विक्की तंवर की हत्या की साजिश में शामिल रही है। पूछताछ में पता चला कि सोनिया का विक्की तंवर और एक अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। सोनिया के साथ विक्की तंवर के प्रेम-प्रसंग से दूसरा व्यक्ति खुश नहीं था।पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं।पड़ोसी भी हत्या की साजिश में हुई शामिलउसने विक्की तंवर को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। इसी क्रम में उसने अपने एक अन्य साथी के अलावा सोनिया और संतोष के साथ मिलकर विक्की तंवर की हत्या की साजिश रची। उसी के अनुसार दोनों व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं को अदालत में पेश किया गया। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में मेरठ जेल भेजा गया। फरार चल रहा अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।


Comments are closed.