बस 3 साल का था स्टारकिड, हुआ किडनी में कैंसर, 5 साल तक चली जंग ने पलट कर रख दी सुपरस्टार पिता की दुनिया

बेटे और पत्नी के साथ इमरान हाशमी।
इमरान हाशमी ने स्क्रीन पर अपनी रोमांटिक और इंटेंस भूमिकाओं से प्रसिद्धि हासिल की। फिल्मों में उनके किरदार भले अतरंगी रहे हों, लेकिन रियल लाइफ में वो एक समर्पित पारिवारिक व्यक्ति हैं, जो अपनी पत्नी और बेटे को पूरा वक्त देते हैं। साल 2010 में उनके बेटे अयान का जन्म हुआ। तीन लोगों का उनका सुखी परिवार था। अपनी फैमिली के साथ एक्टर अपनी प्रोफेशनल सफलताओं को एन्जॉय कर रहे थे। एक ओर सब ठीक चल ही रहा था कि अचानक उनके बेटे अयान की तबीयत बिगड़ गई और ये सब एक फैमिली डिनर के दौरान हुआ। एक्टर को इलाज के दौरान पता चला कि उनके 4 साल के बेटे को कैंसर है। उनकी दुनिया पूरी तरह से बदल गई। उनके पैरों के नीचे से जमीन सरक गई। इमरान हाशमी और उनकी पत्नी दोनों ही इससे काफी टूट गए।
पत्नी ने दिया साथ
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी बताते हैं, ‘वह हम सभी के जीवन का एक उथल-पुथल भरा समय था। यह हम पर अचानक से आघात था, क्योंकि कोई विशेष लक्षण नहीं थे और एक दिन आपको पता चलता है कि आपके तीन साल के बच्चे को कैंसर हो गया है। यह एक निरंतर चलने वाली लड़ाई थी। मेरी पत्नी ने बहुत मदद की। उन्होंने बहुत सारी परेशानियों से निपटने में साथ खड़ी रहीं। मुझे फिल्मों के लिए वापस आना पड़ा और मेरी पत्नी अकेले ही मेरे साथ थी। जिस तरह से उन्होंने मेरे बेटे को संभाला वो बयां नहीं किया जा सकता है। मेरा बेचा बहुत मजबूत हैं और इसका सारा श्रेय मेरी पत्नी को ही जाता है। इस बीच हमारा रिश्ता और बंधन मजबूत हुआ।’
बेटे को हुआ कैंसर तो हिल गए एक्टर
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में भी इमरान ने अपने बेटे के बारे में बात की और बताया कि 13 जनवरी को वो ताज लैंड्स में ब्रंच के लिए गए थे। वहां वो अपने बेटे के साथ पीज्जा खा रहे थे। पहला सिंप्टम उसे वहीं हुआ। एक्टर कहते हैं, ‘उसने मेरी पत्नी से कहा कि उसे वॉशरूम ले चलें। यूरिन पास करते हुए खून आया और वो पहला लक्षण था और खुशी भरा जो एक पल था वो अगले तीन घंटे में डॉक्टर्स की क्लीनिक के गुजरा। डॉक्टर ने कहा कि आपके बेटे को कैंसर हुआ है। आपको इसके बाद अगले दिन ओटी में इसे भर्ती करा के ऑपरेशन कराना है और फिर कीमोथेरेपी करनी है। मेरी पूरी दुनिया 12 घंटे में पलट गई थी। इससे पहले मुझे कभी इस चीज का हमारी पूरी फैमिली को इसके सिंपटम दिखाई नहीं दिए थे। उस समय मेरे बेटे की उम्र 3 साल 10 महीने थी और ये ऐसा कैंसर था जो जनरली 4 साल से कम उम्र के बच्चों को होता है। इसे विलम्स ट्यूमर (किडनी का कैंसर) कहते हैं।’
यहां देखें वीडियो
मां की भी गई कैंसर से जान
शुभांकर के पॉडकास्ट में बात करते हुए इमरान हाशमी ने बताया कि वो वक्त ऐसा था कि वो पैसे नहीं गंवा सकते थे। उनके पास 4 फिल्में थीं, जिनका शूट आखिरी पड़ाव में था। ऐसे में एक्टर ने मेकर्स को फोन कर के कहा कि वो एक महीना का ब्रेक लेकर बेटे को कनाडा इलाज के लिए जाएंगे। वो वहां बेटे के साथ गए और उन्हें सेटल करा के फ्लाइट पकड़ कर वापस आए जो उनके लिए जरा भी आसान नहीं था। इमरान हाशमी ने बताया कि एक ओर बेटे का इलाज जारी ही था कि तभी 2016 में उनकी मां को भी कैंसर हो गया और वो इलाज के दौरान ही चल बसीं। वो कहते हैं कि वो उनके लिए बहुत ही मुश्किल दौर था।
