बहन का सुहाग उजाड़ने चला भाई:दिल्ली में सड़क पर जीजा को दौड़ाया, फिर चाकू से किए कई वार, मामूली सी थी बात – A Brother-in-law Attacked His Brother-in-law And His Friend With A Knife In Jyoti Nagar

दिल्ली पुलिस वैन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में जीजा अपने साले को आवारागर्दी करने पर टोकता था। बस यही बात साले को बुरी लग गई। आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा मोहम्मद आमिर (25) और उसके दोस्त जुबैर (26) पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने जुबैर पर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से कई वार किए। दोनों घायलों को जगप्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जुबैर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आमिर के बयान पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, एसी मैकेनिक आमिर परिवार के साथ विजय मोहल्ला, मौजपुर में रहता है। आमिर का आरोप है कि वह शुक्रवार रात जुबैर के साथ कर्दमपुरी स्थित ससुराल जा रहा था। इस बीच रास्ते में उसे साला मेहताब मिल गया।
उसके साथ रिश्तेदार फैजान और दोस्त शानू और चेता भी थे। मेहताब ने दोनों को रोक लिया। मेहताब ने दोनों से काम में दखल ने देने की बात कही। इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर लात-घूंसों से दोनों को पीटने लगे और चाकू से भी हमला कर दिया। इस बीच शानू ने जुबैर के सिर, कमर और दूसरे हिस्सों में चाकू से कई वार कर दिए। जुबैर के अचेत होते ही आरोपी फरार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पीसीआर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Comments are closed.