
बांग्लादेश क्रिकेट
बांग्लादेश क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB ने ऐलान किया कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बरकरार रखने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि सिमंस अगले दो साल तक बांग्लादेश के हेड कोच बने रहेंगे।
फिल सिमंस को 15 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश की मेन्स टीम का कोच नियुक्त किया गया था। सिमंस ने चंडिका हथुरुसिंघा की जगह ली थी, जिन्हें निलंबित कर दिया गया था। 61 साल के फिल सिमंस का ICC चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक बीसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट था। उनका पहला कार्यकाल अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 तक था। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश टीम के साथ साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हेड कोच के रूप में कार्य किया लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। उस दौरान बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में एक टेस्ट और एक T20 सीरीज जीती, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया।
अब नहीं रहेंगे कराची किंग्स के कोच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के इस बड़े ऐलान के बाद बांग्लादेश के साथ सिमंस के भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लग गया है और वह अब पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL में कराची किंग्स के कोच नहीं होंगे। वह दिसंबर 2023 से कराची के हेड कोच थे। 90 के दशक में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सिमंस इससे पहले जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने दो बार वेस्टइंडीज को कोचिंग भी दी, जिसमें 2016 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम शामिल है।
आगे की जर्नी को लेकर काफी उत्साहित फिल
कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने के बाद फिल सिमंस ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट के साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिलने पर बहुत खुशी है। इस टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उनका मानना है कि वे साथ मिलकर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे की यात्रा के लिए काफी उत्सुक हैं। पहले से ही कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने के बाद, वह इस टीम में अपार संभावनाएं देख रहे हैं। खेल के प्रति उनका जुनून उन्हें रोजाना प्रेरित करता है। साथ मिलकर, वे बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं और वाकई कुछ खास बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान पंजाब के लिए पहले ही मैच में किया कमाल, डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान ध्वस्त
IPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को बताया सोने पर सुहागा
