दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर का बांग्लादेश पर 90 करोड़ डॉलर यानी करीब 7500 करोड़ रुपये का बकाया है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी। अडाणी पावर की सब्सिडरी कंपनी- अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL), पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करता है। अडाणी पावर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) दिलीप झा ने तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा, ”अभी तक हमने कुल मिलाकर करीब 200 करोड़ डॉलर का बिल भेजा है। इसमें से 120 करोड़ डॉलर हमें पहले ही मिल चुके हैं। हमने 13.6 करोड़ डॉलर का एलपीएस (लेट पेमेंट सरचार्ज) भी भेजा है।”
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी ने बनाई 13,307 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना
झारखंड के गोड्डा में स्थित APJL के 1600 मेगावॉट वाले अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली पहुंचाई जाती है। दिलीप झा ने कहा कि कंपनी का बांग्लादेश पर अभी तक एलपीएस समेत कुल बकाया करीब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। कंपनी की पूंजीगत व्यय योजना के बारे में दिलीप झा ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,307 करोड़ रुपये की योजना बनाई है, जो वित्त वर्ष 2024-25 में खर्च किए गए 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बांग्लादेश को पूरी बिजली की सप्लाई कर रहा है अडाणी पावर
अडाणी पावर के सीईओ एस. बी. ख्यालिया ने कहा कि कंपनी बांग्लादेश को पूरी बिजली की सप्लाई कर रही है और कभी भी इस तरह का कोई मुद्दा नहीं था, जिसके चलते सप्लाई रोकनी पड़े। उन्होंने कहा, ”पिछली तिमाही में बकाया राशि में करीब 500 करोड़ रुपये की कमी आई है। इसलिए, अब कंपनी को जो पेमेंट मिल रही है, वह मासिक बिलिंग से ज्यादा है।” उन्होंने ये बात इस सवाल के जवाब में कहा कि क्या अडाणी पावर ने बकाया भुगतान के कारण बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई बंद कर दी है।

Comments are closed.