बांग्लादेश सीरीज के लिए BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया मुख्य समाचार By On Apr 15, 2025 यह भी पढ़ें ’12वीं फेल’ एक्टर की झोली में आया बड़ा… Apr 25, 2025 Ludhiana News:कार में पिछली सीट पर बैठे नौ साल के बेटे से… Jul 30, 2023 Image Source : PTI टीम इंडिया अगस्त 2025 में इंग्लैंड का दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से वनडे मैच से होगी। यह वनडे मैच मीरपुर में खेला जाएगा। बता दें कि इस वक्त सभी भारतीय खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण में खेल रहे हैं। आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल 17 अगस्त- SBNCS, मीरपुर 20 अगस्त- SBNCS, मीरपुर23 अगस्त- BSSFLMRCS, चट्टोग्राम भारत बनाम बांग्लादेश T20 सीरीज का शेड्यूल 26 अगस्त- BSSFLMRCS, चट्टोग्राम29 अगस्त- SBNCS, मीरपुर31 अगस्त- SBNCS, मीरपुर खबर में अपडेट जारी है….. Latest Cricket News Source link Like0 Dislike0 25788600cookie-checkबांग्लादेश सीरीज के लिए BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां मुकाबले खेलेगी टीम इंडियाyes
Comments are closed.