लुधियाना। पंजाब के महानगर लुधियाना में छीना झपटी और लूटपाट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन लोगों को बीच सड़क लूटा जा रहा है। अब थाना डिविजन नंबर 6 के अधीन गिल चौक पर रात 12.30 बजे एक दंपति को लूटने की वारदात अंजाम दी गई है।दंपति अपने काम से छुट्टी करके वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह गिल चौक के नजदीक पहुंचा तो सप्लेंडर बाइक पर 3 युवक आ रहे थे। उन युवकों ने दंपति की बाइक का पीछा किया और उनकी बाइक के आगे अपना बाइक लगा दी। बदमाशों ने दंपति को मारने के लिए तेजधार हथियार निकाला।हथियार दिखाकर बदमाशों ने दंपति से 2 मोबाइल, महिला की बालियां और 3 हजार नकदी छीन ली। आरोपी जाते हुए दंपति को जान से मारने की धमकियां भी दे गए। पीड़ित सन्नी कुमार, जो गोबिंद नगर बरोटा रोड़ न्यू शिमलापुरी का रहने वाला है, ने थाना डिविजन नंबर 6 में शिकायत दर्ज करवाई।सन्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ काम से छुट्टी कर वापस आ रहा था कि रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों के पास तेजधार हथियार थे। बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर लूट लिया। उसने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उससे खींचातान भी की।बदमाशों ने उसे जान से मारने की कोशिश की और उससे 2 मोबाइल, 3 हजार नकदी और कानों की बालियां छीन ली। इस मामले में थाना डिविजन नंबर 6 की SHO मधु बाला ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं। पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

Comments are closed.