कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार रात पीओके में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक बाजार को रास आई है। प्री ओपन मार्केट में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे। लेकिन बाजार खुलते ही मार्केट फ्लैट हो गया और हरे निशान पर ट्रेड करने लगा। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.19 फीसदी या 154 अंक की बढ़त के साथ 80,800 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। जबकि प्री-ओपन मार्केट के सौदों के दौरान सेंसेक्स करीब 4000 अंक गिरावट में था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। उधर शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.23 फीसदी या 55 अंक की तेजी के साथ 24,434 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 4.01 फीसदी और पावरग्रिड में 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, जोमैटो और टाटा स्टील के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।
शेयर
फाइनेंशियल स्टॉक्स उछले
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.27 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.16 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.80 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.57 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.10 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.39 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.41 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.04 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.34 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.28 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.30 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.24 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
