Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
A Grand Tricolor Procession Was Taken Out To Celebrate The Success Of Operation Sindoor In Omkareshwar - Amar Ujala Hindi News Live PM Modi in Bikaner: जानिए कौन हैं बीकानेर की सुमित्रादेवी सेन, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर किया प्रणाम Himachal: सेवानिवृत्त कर्मियों को संशोधित वेतनमान के लाभ देने पर रोक, जानें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या कहा राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी! टीम पर बने रहे पूरे सीजन बोझ Axis Bank और Super Money ने लॉन्च किया रुपे क्रेडिट कार्ड, 500 रुपये तक कैशबैक समेत मिलेंगे ये फायदे Khagaria: Iaf Jawan Kunal Kumar Died At Railway Station Gauchari, Was Returning Home On Leave For First Time - Amar Ujala Hindi News Live Kanpur: आंधी-बारिश से तीन की मौत, मौसम विभाग का पूर्वानुमान 27 तक ऐसा ही रहेगा मौसम Haridwar Mahant Rohit Giri Case After Cases Were Filed Against 10 People All Went Underground - Amar Ujala Hindi News Live In Shivpuri District Hospital, Doctor Slapped Attendant Of Pregnant Woman - Madhya Pradesh News Rbse 12th Result: Kangana From Alwar, Who Topped Commerce, Wants To Become A Ca - Amar Ujala Hindi News Live

बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Toilet Cleaner making business in hindi

बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (मशीन, कीमत, मार्केटिंग, लागत) (How to start Toilet Cleaner making business in hindi)

कई तरह की कंपनियाँ बहुत कड़े और हानिकारक रसायन से टॉयलेट और बाथरूम क्लीनर बनाते हैं. इससे साफ़ करते हुए बाथरूम के फर्श पर कई तरह के दाग़ उभर आते हैं और देखने में बहुत भद्दे लगते है. इनसे फर्श साफ़ तो हो जाता है, लेकिन सफाई के बाद रह जाने वाले गंध से हमें कई तरह की परेशानियाँ हो सकती है. इसका स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं. वैसे टॉयलेट क्लीनर घरेलु सामानों के साथ भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है, जो कि किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होगा, साथ ही इसका व्यापार भी किया जा सकता है, जोकि बहुत फायदेमंद हो सकता है.

बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (How to Start Toilet Cleaner Making Business in Hindi)

बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार निम्न तरीके से शुरू किया जा सकता है.

बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री (Raw Material)

बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए निम्न वस्तुओं की आवश्यकता होती है. 1 लीटर बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियां और उसकी कीमत इस प्रकार है :

800 ग्राम पानी (क़ीमत : रू 200/ किलोलीटर)आवश्यकतानुसार रंगलगभग 30 ग्राम ‘एसिड थिकनर’ (क़ीमत : रू 200/ किलोग्राम)200 ग्राम एसिड (क़ीमत : रू 20/ लीटर)पैकेजिंग के लिए डिब्बे (क़ीमत : रू 10- 12/ ईकाई)

बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री कहाँ से खरीदें (From Where to Buy Raw Material)

उपरोक्त सामग्रियों में से पानी और रंग आसानी से कही से भी पाया जा सकता है. एसिड थिकनर और एसिड किसी बड़े हार्डवेयर की दूकान से खरीदी जा सकती है. एसिड अधिक मात्रा में खरीदे जाने पर कीमत कम ही लगती है. इस तरह आप इसकी सामग्रियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न वेबसाईट दी गई है :

एसिड और एसिड थिकनर आप  वेबसाईट से खरीद सकते हैं.पैकेजिंग बोतल के लिए आप link 1, Link2, Link3 वेबसाईट पर जा कर विजिट कर सकते हैं.

बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार में कुल लागत (Toilet Cleaner Business Cost)

टॉयलेट क्लीनर बनाने के व्यापार को कुल 10,000 रूपए के आस – पास एक छोटे पैमाने पर शुरू किया जा सकता है, जिसमे बड़े लाभ की भी संभावनाएं हैं. इसी तरह कम लागत मे मोमबती के व्यापार की शुरुआत भी कर सकते है.

बाथरूम क्लीनर बनाने की प्रक्रिया (Toilet Cleaner Making Process)

सामग्रियां कम होने की वजह से इसके निर्माण की प्रक्रिया भी बहुत आसान है. यहाँ इसके निर्माण की प्रक्रिया दी जा रही है.

सबसे पहले 800 ग्राम विशुद्ध पानी एक मध्यम आकार की बाल्टी में ले लें.इसके बाद इस पानी में आवश्यकतानुसार रंग डालें. आप इसके लिए नीले रंग का प्रयोग कर सकते हैं.रंग अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसमें ‘एसिड थिकनर’ डालें. इसके बाद लगभग 5 मिनट तक इसे अच्छे से मिलाते रहें.एसिड थिकनर मिल जाने के बाद इसमें 200 ग्रा एसिड डालें. इसके बाद इसे बहुत अच्छे से मिला लें.

सारी सामग्रियाँ अच्छे से मिल जाने पर टॉयलेट क्लीनर बन कर तैयार हो जाएगा.

बाथरूम क्लीनर बनाते समय सावधानियां (Precautions)

टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान कुछ आवश्यक बातों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है, जिससे शारीरिक हानि भी न हो और प्रोडक्ट भी क्वालिटी का बने. कुछ विशेष बातें निम्न है,

टॉयलेट क्लीनर बनाने के दौरान एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. एसिड इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये हमारे हाथ अथवा कपडे पर न पड़े.एसिड की मात्रा का भी ख़ास ख्याल रहना चाहिए. एसिड कम होने पर क्लीनर कारगर नहीं हो पायेगा.क्लीनर बनाते समय अपनी पसंद की खुशबू और साथ ही एंटी बैक्टीरियल केमिकल मिला सकते हैं, इससे टॉयलेट क्लीनर और भी प्रभावशाली हो जाएगा. इस तरह टॉयलेट साफ़ होने के बाद इसकी खुशबू यहाँ रह जायेगी.

बाथरूम क्लीनर की पैकिंग (Toilet Cleaner Packaging)

प्रोडक्ट सेल करने के लिए उसके पैकिंग का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. पैकिंग ग्राहकों को अधिक आकर्षित करता है. अतः पैकिंग के लिए अच्छे दिखने वाले डिब्बों का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाज़ार में इस तरह के डिब्बे कम कीमत में मिल जाते हैं. इन डिब्बों पर अपने ब्रांड की स्टीकर लगा कर अपना व्यापार शुरू किया जा सकता है.

बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing)

बाज़ार में पहले से कई बड़े ब्रांड अपना टॉयलेट क्लीनर बेच रहे हैं. इस बीच अपना ब्रांड प्रमोट करना थोडा मुश्किल होता है. अतः बिज़नस बढाने के लिए कुछ आवश्यक योजनायें बनानी ज़रूरी है, मसलन अपने ब्रांड का टॉयलेट क्लीनर बाज़ार में बिकने वाले टॉयलेट क्लीनर से कम कीमत पर बेचें. एक बार मार्किट बढ़ जाने पर इसकी कीमत भी खुद ब खुद बढ़ जाएगी. प्रचार के लिए होर्डिंग और हैण्डबिल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार लाइसेंस (License)

शुरूआती दौर में इस व्यापार को बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है, किन्तु जल्द ही लाइसेंस लेना और अपने ब्रांड का पंजीकरण आवश्यक है. पंजीकरण करा लेने से अपने ब्रांड का एक बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा सकता है. चूँकि इसमें रसायन का प्रयोग होता है तो व्यापार शुरू होते ही ‘पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड’ से बात कर लेनी चाहिए और यदि पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो तो लाइसेंस भी ले लेना चाहिए, ताकि एक समय के बाद व्यापार में किसी तरह की क़ानूनी अड़चन न आये.

अन्य पढ़ें –

742380cookie-checkबाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें | How to start Toilet Cleaner making business in hindi
Artical

Comments are closed.

A Grand Tricolor Procession Was Taken Out To Celebrate The Success Of Operation Sindoor In Omkareshwar – Amar Ujala Hindi News Live     |     PM Modi in Bikaner: जानिए कौन हैं बीकानेर की सुमित्रादेवी सेन, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर किया प्रणाम     |     Himachal: सेवानिवृत्त कर्मियों को संशोधित वेतनमान के लाभ देने पर रोक, जानें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या कहा     |     राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी! टीम पर बने रहे पूरे सीजन बोझ     |     Axis Bank और Super Money ने लॉन्च किया रुपे क्रेडिट कार्ड, 500 रुपये तक कैशबैक समेत मिलेंगे ये फायदे     |     Khagaria: Iaf Jawan Kunal Kumar Died At Railway Station Gauchari, Was Returning Home On Leave For First Time – Amar Ujala Hindi News Live     |     Kanpur: आंधी-बारिश से तीन की मौत, मौसम विभाग का पूर्वानुमान 27 तक ऐसा ही रहेगा मौसम     |     Haridwar Mahant Rohit Giri Case After Cases Were Filed Against 10 People All Went Underground – Amar Ujala Hindi News Live     |     In Shivpuri District Hospital, Doctor Slapped Attendant Of Pregnant Woman – Madhya Pradesh News     |     Rbse 12th Result: Kangana From Alwar, Who Topped Commerce, Wants To Become A Ca – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088