रसोई की सफाई बारिश के मौसम में ज्यादा करनी पड़ती है। जरा सी लापरवाही की नहीं कि किचन से बदबू आने के साथ ही कीड़े-मकोड़े पनपना शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी किचन को साफ-सुथरा और सूखा रखना चाहती हैं तो इन तरीकों से किचन को साफ करें। जिससे कि बारिश के मौसम में किचन से बदबू ना आए।
नियमित रूप से करें सफाई
रसोई हर दिन गहरी सफाई मांगती है। रसोई में तेल और चिकनाहट ज्यादा होती है। जिसकी वजह से गंदगी, बैक्टीरिया और कीड़े-मकोड़े ज्यादा जल्दी घर बना लेते हैं। ऐसे में रेनी सीजन में लापरवाही करने की बजाय रोजाना किचन प्लेटफार्म से लेकर ड्राअर की सफाई करें।
नींबू का इस्तेमाल
चूल्हे के आसपास, किचन के प्लेटफार्म पर सफाई के लिए आधा नींबू काटकर रगड़ें। साथ ही टाइलों पर भी इसे रगड़ें। नींबू चिकनाहट हटाकर तेजी से सफाई करेगा।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
पानी में बेकिंग सोडा को घोलकर रसोई की सफाई करें या नींबू को आधा काटकर उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़कर टाइलों, बर्तनों और सिंक के आसपास की सफाई करें। इससे चिकनाहट दूर होगी और बदबू भी नहीं आएगी।
किचन से कीड़ों को भगाने के लिए उपाय
बरसात में किचन में कीड़े भी बढ़ जाते हैं। इन्हें भगाने के लिए नीम का तेल या लौंग के तेल को पानी में मिलाकर यहां-वहां स्प्रे करते रहें। इसकी मदद से कीड़े, फंगस, बैक्टीरिया नहीं लगेंगे। जब किचन की सफाई इन चीजों से होगी तो बदबू भी खुद दूर भाग जाएगी।

Comments are closed.