गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: (GPM) जान खतरे में डालकर नदी में तैर रहे बच्चे।छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बारिश के कारण नदी, तालाब, नाले सब लबालब हैं। यहां बारिश का अलर्ट भी जारी है, इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर बच्चे पानी में तैरने और अठखेलियां करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लेकिन इन्हें रोकने के लिए यहां प्रशासन का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है और न तो चेतावनी का कोई बोर्ड ही लगाया गया है।मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धार्मिक स्थल सोननदी पुल का है, जहां ऊपर से बच्चे और किशोर नदी में छलांग लगाकर तैर रहे हैं। जबकि इनकी ये स्टंटबाजी जान पर भारी पड़ सकती है। लगातार बारिश से सोन नदी में भी पानी लबालब है। ऐसे में बच्चों और किशोरों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं कम, तो कहीं पर ज्यादा गहराई होती है। तेज धार में बहने की भी कई खबरे प्रदेश से आ चुकी हैं और सबसे ज्यादा हादसे नहाने के दौरान ही हुए हैं।जान जोखिम में डालते बच्चे।इस बारे में पूछने पर अतिरिक्त कलेक्टर बीसी एक्का ने कहा कि बच्चे अगर रिस्क लेकर ऐसा कर रहे हैं, तो स्कूल वालों के साथ-साथ पलकों को भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे मरवाही एसडीएम को ऐसा करने से रोकने के लिए निर्देशित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से मिल रही है, इसलिए हालात की जानकारी लेकर ऐसे उपाय किए जाएंगे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।कलेक्टर ने जांच कर व्यवस्था कराने के दिए निर्देश।प्रदेश में नहाने के दौरान हुए कई हादसे, कोंडागांव में 4 की मौतअभी पिछले महीने कोंडागांव में एक नाले में डूबकर 4 छात्रों की मौत हो गई थी। ये सभी आत्मानंद स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स थे और सभी की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी। स्कूल से 9 बच्चे बसना गांव से होकर बहने लाली ढाडया नाले में घूमने के लिए गए थे। वहां ये सभी नहाने के लिए उतर गए। इनमें से 4 छात्र गहराई वाली जगह पर चले गए, जहां डूबकर उनकी मौत हो गई।बालोद में भी हुआ हादसावहीं अगस्त के दूसरे हफ्ते में बालोद में भी एक युवक पुल पर बह रहे पानी के तेज बहाव में बह गया। वो पुल पार करने की कोशिश कर रहा था। युवक पोषण देवांगन डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम गणेश खपरी का रहने वाला था।बेमेतरा में नहाने के दौरान दो सहेलियां बहीं, एक की बची जानबेमेतरा में भी 5 दिन पहले नाले में नहाने गई 2 सहेलियां बह गईं। इनमें से एक की मौत हो गई थी। घटना थान खम्हरिया थाना इलाके की है। यहां पास के गांव चुहका के डोटू नाले में नहाने के लिए दो बच्चियां गईं। ये दोनों नहाने के दौरान तेज धार में बहने लगीं। पास के ही गौठान में काम कर रहे 15 साल के सीताराम यादव ने ये देखा, तो तुरंत तेज धार में कूद गया। उसने एक बच्ची की जान बचा ली। हालांकि दूसरी लड़की की जान नहीं बच सकी।
यह भी पढ़ें
7805800cookie-checkबारिश से लबालब सोन, स्टंटबाजी पड़ सकती है भारी, नहाने के दौरान हुए कई हादसे
Comments are closed.