लुधियाना: PS प्रज्ञा जैन जानकारी देते हुए।पंजाब के शहर लुधियाना के कस्बा खन्ना में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू किया हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि ये कालेज या स्कूलों में पढ़ने वाले युवाओं को नशा तस्करी के कारोबार में डाल रहा था।पढ़े लिखे युवाओं का इस्तेमाल करके आरोपी अफीम की डिलीवरी एक जगह से दूसरी जगह करवा देता था। आरोपी का खन्ना में ये तीसरा चक्कर था। आरोपी को पुलिस ने जी.टी रोड़ से सूआ पटरी भटिटया से भाई दियाल कालोनी की तरफ जाते हुए देखा।गिरफ्तार आरोपी के बारे जानकारी देती पुलिस।आरोपी पर संदेह पड़ने पर चैकिंग के लिए कहा तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की जब तालाशी ली तो आरोपी से पुलिस को 3 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान राहुल कुमार गांव ऊंटा गंधारीया, थाना चत्रा, झारखंड के रूप में हुई। आरोपी अभी 20 वर्ष का है। कई बार बस या ट्रेन में अफीम लेकर आता था। ज्यादातर आरोपी बस से सफर करता था ताकि वह चैकिंग वगैरह से बच सके।जानकारी देते हुए SSP प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी पहले भी दो बार अफीम की तस्करी कर चुका है। आज यह फिर अफीम तस्करी करने आया है। आरोपी को ट्रेप लगाकर दबोच लिया है। यह युवाओं को नशा तस्करी में इस्तेमाल करता था। आरोपी जल्द अमीर बनने के चक्कर में नशा तस्करी की राह पर पड़ गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पता चल सके कि किन-किन लोगों को इसने नशा डिलीवर किया है।
यह भी पढ़ें
7683900cookie-checkबाहरी राज्यों से अफीम सप्लाई करता था शहर में, 3 किलो बरामद,जल्द अमीर होना चाहता था आरोपी
Comments are closed.