Image Source : INSTAGRAM
सना खान की मां का इंतकाल।
रियेलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सना खान की मां सईदा का 24 जून की शाम को निधन हो गया। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी अम्मी के दुखद निधन की जानकारी साझा की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। सना ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस से अपनी मां के लिए दुआ करने की भी बात कही है। वहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी मां के शव के पास बेसुध हालत में दिखाई दे रही हैं।
मां के इंतकाल से टूटीं सना खान
सेलिब्रिटी पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा सना खान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह एंबुलेंस में अपनी मां के पार्थिव देह के पास बैठी नजर आ रही हैं। सना के चेहरे पर मां को खोने का गम साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने सना की मां के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है। सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी फैंस के साथ ये दुखद खबर साझा की। वह अक्सर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती थीं, जिससे पता चलता है कि उनका बॉन्ड काफी गहरा था। सना की प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनकी मां ने बीमारी में भी उनकी देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सना खान का पोस्ट
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन, जिसका मतलब है- (हम अल्लाह के हैं और एक दिन हमें उसी की ओर लौटना है)। मेरी प्यारी मां मिसेज सईदा खराब सेहत से जूझने के बाद अल्लाह के पास लौट गई हैं। नमाज-ए-जनाजा ओशीवारा के कब्रिस्तान में ईशा सलत के बाद 9 बजकर 45 मिनट पर होगी। मेरी मां के लिए आपकी दुआएं मददगार रहेंगी।’
Image Source : INSTAGRAM
सना खान का पोस्ट।
बिग बॉस सीजन 6 में नजर आई थीं सना खान
बता दें, कभी टीवी और फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहीं सना खान अब शोबिज से दूर जा चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब भी काफी एक्टिव हैं। सना खान सुपरस्टार सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने तमिल-तेलुगु सिनेमा में भी काम किया। लेकिन, वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आईं जब वह रियेलिटी शो बिग बॉस के छठे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। शो के दौरान वह काफी चर्चा में रहीं। लेकिन, 2020 में अचानक उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला ले लिया और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह करके शोबिज को अलविदा कह दिया।
Comments are closed.