कन्नौज: कन्नौज में मरीजों का टॉर्च की रोशनी में इलाज हो रहा है। यहां जिला अस्पताल में बत्ती गुल होने के बाद सेवाएं ध्वस्त दिखाई दीं, इस बीच तैनात डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में मरीज का इलाज करना पड़ा, जबकि जिला अस्पताल पर लाखों खर्च कर जनरेटर की व्यवस्था की गई है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारी इस पर मौन साधे हुए हैं।अस्पताल में टॉर्च के सहारे हो रहा मरीजों का इलाज।बिजली गुल होने से मरीज खुले आसमान के नीचे जाना पड़ाअस्पताल में बिजली जाने से भीषण गर्मी होने के कारण मरीज के साथ आए तीमारदारों को अपने वॉर्डों को छोड़कर बाहर खुले आसमान के नीचे जाना पड़ा। यह जनरेटर होने के बावजूद भी अस्पताल परिसर मे रहता हा अंधेरा यह कोई नया मामला नहीं है। ऐसा यह अक्सर होता रहता है, जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बचते ही नजर आते है।सवालों से बचते नजर आए सीएमएस।सीएमएस सवालों से बचते नजर आएजब ने जीरो ग्राउंड पर उतरकर हकीकत परखनी चाहिए, तो सीएमएस और अस्पताल के अन्य डॉक्टर ने वह सवालों से बचते नजर आए।

Comments are closed.