बुरहानपुर : पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के कारण यातायात पुलिस भी चालानी कार्रवाई नहीं कर रही थी। अधिकांश टीम चुनाव में लगी थी, लेकिन जैसे ही दोनों चुनाव संपन्न हुए और रिजल्ट आया वैसे ही यातायात पुलिस भी फॉम में आ गई है। गुरुवार को यातायात पुलिस ने सिंधी बस्ती चौराहे पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान बिना हेलमेट, दस्तावेज वाले वाहनों के चालकों को रोककर चालान बनाए गए। लोगों को समझाईश दी गई कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, साथ में दस्तावेज रखने की जानकारी दी गई। प्रत्येक शनिवार को भी यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन पिछले दिनों चुनाव के कारण यह कार्रवाई रूकी हुई थी अब फिर से चालू कर दी गई।जय स्तंभ पर भी बनाए चालानसिंधी बस्ती क्षेत्र के अलावा यातायात विभाग द्वारा जय स्तंभ स्थित यातायात थाने के सामने भी अधिकांश वाहन चालकों को रोककर कागज की जांच की गई। नियम के विपरित मिलने पर चालान बनाए गए।

Comments are closed.