बिपरजॉय तूफान से तबाही की तस्वीरें :बिजली के खंभे-पेड़ उखड़ गए, कई घर भी क्षतिग्रस्त, मौतें भी हुईं – Cyclone Biparjoy Destruction Images: Electric Poles And Trees Uprooted, Houses Damaged Photos, Death Count
गुजरात में कहर बरपाने के बाद अब चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ चुका है। गुरुवार की शाम ये चक्रवात तूफान जखौ तट से टकराया। इस बीच तेज आंधी और बारिश से गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र के आठ जिलों में देखने को मिला। आलम ये है कि इस तूफान के चलते हजार से ज्यादा गांवों में बिजली गुल है। सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ चुके हैं। कई घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। तूफान के कारण भावनगर में दो लोगों की मौत हुई, जबकि ओवरऑल 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आइए जानते हैं इस तूफान का गुजरात में कितना और क्या असर पड़ा? अब आगे क्या होगा?

Comments are closed.