बांसवाड़ा: महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती युवक।महिला को डायन बोलकर एक परिवार के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए उसके पति से भी बदमाशों ने मारपीट की। वारदात में महिला का एक हाथ टूट गया, जबकि पति की पसलियों का इलाज चल रहा है। महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती दंपती ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला सदर थाने के नायलापाड़ा का है।अस्पताल के बेड पर असहाय पड़ी महिला।जांच अधिकारी HC छत्रपालसिंह ने बताया कि नायलापाड़ा निवासी बहादुर डिंडेार ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 24 जून की रात करीब 10 बजे वह पत्नी के साथ घर पर था। तभी रामजी डिंडोर और उसके बेटे रितेश, कैलाश व महिपाल उसके घर में गाली गलौच करते हुए आए। बदमाशों ने उसकी पत्नी को डायन बोला। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी तोली पर सरियों से हमला कर दिया। वारदात में तोली का हाथ टूट गया। ये देख वह पत्नी का बीचबचाव करने दौड़ा तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा। सरियों के वार से उसकी पसलियां टूट गई। शोर सुनकर समीपवर्ती लोगों ने बीचबचाव किया।पहले भी की मारपीटपीड़ित का आरोप है कि 23 जून को भी आरोपी पुत्रों और एक अन्य युवक ने गांव के जंगल मंे उसके बेटे देवीलाल से मारपीट की थी। वारदात के समय वह गेमनपुल, रतलाम रोड स्थित खेती की जमीन पर था। जहां से बेटे की मदद के लिए नहीं आया पाया था। अब बदमाशों ने पत्नी और उसके साथ वारदात कर दी है।

Comments are closed.