
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी वंश बेदी बीच सीजन चोटिल हो गए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात के रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को टीम में शामिल कर लिया और इसके लिए 30 लाख रुपए चुकाए। अब सीजन के बीच में ही उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। KKR के खिलाफ मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
CSK ने कैंप के लिए था बुलाया
उर्विल पटेल को युवा बल्लेबाज आयुष महात्रे के साथ बीच सीजन में ट्रायल के लिए CSK के कैंप बुलाया गया था, क्योंकि तब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए थे। तब सीएसके ने आयुष को चुना। इसके बाद वंश बेदी के बाहर होने के बाद उनकी भी लॉटरी लग गई।
घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन
उर्विल पटेल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन किया, तब उन्होंने छह पारियों में 78.75 की औसत और लगभग 230 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए। उन्होंने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 423 रन, 22 लिस्ट-ए मैचों में 748 रन बनाए हैं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गई है, लेकिन वह अगले सीजन के लिए अभी से ही युवा प्लेयर्स को तैयार कर रही है। इसी कारण से उर्विल पटेल को आईपीएल में डेब्यू मिला है। मौजूदा सीजन में CSK ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही जीते।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
