बीड़ी न देने पर बिगड़ी बात: आरोपियों ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला, एक मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल
पार्क में बीड़ी न देने पर थप्पड़ मारा। इसके बाद सबुक्ता अपने बेटों सोहैब और मोहसिन के साथ मुन्ना के घर गईं और उससे इस व्यवहार का कारण पूछा। बहस के दौरान मुन्ना, इम्तियाज और सनी ने सोहैब, मोहसिन और अकरम पर चाकू से कई वार किए।
Source link
