बीते 24 घंटे में टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश, पुलिस कंट्रोल रूम में पानी भरने से हुई परेशानी
टीकमगढ़: मानसून की दस्तक ने जिले को तरबतर कर दिया है। शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। जिसके चलते सड़कों में पानी भर गया। नालियों की सफाई न होने से पुलिस कंट्रोल रूम में पानी भर गया। जिससे पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 1 इंच बारिश हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 29 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि जिले में कुल 8.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। शनिवार रात शहर के सिविल लाइन रोड पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।हालांकि मानसून को देखते हुए नगर पालिका ने नालियों सहित बड़े नालों की सफाई के लिए अभियान शुरू कर दिया है। मानसून की अच्छी शुरुआत से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर किसानों को भी इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।बोनी के लिए करें इंतजारकृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ फसल की बोनी के लिए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसी वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बोनी के लिए किसान जल्दबाजी न करें। क्योंकि बीते 2 सालों में शुरुआती बारिश के बाद लंबा अंतराल हो गया था। जिससे जल्दी बोनी करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ज्यादातर किसानों के बीज खेत में ही नष्ट हो गए थे।

Comments are closed.