लुधियाना: पंजाब के शहर लुधियाना में पशुओं में फैल रही लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम के लिए नगर निगम लुधियाना गंभीर है। निगम के सेहत विभाग के अधिकारी डा.गुलशन राय द्वारा विशेष टीमों का गठन किया जा रहा है। यह टीमें लगातार 24 घंटे काम करेंगी। वहीं पशुओं के गोट पौस्क के टीके लगाए जा रहे है ताकि समय रहते इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।नगर निगम द्वारा जोन स्तर पर माहिरों की टीमों का गठन किया गया है। सेहत विभाग की टीम की अगुवाई गुलशन राये करेंगे वहीं निगम के अधिकार क्षेत्र के लिए नोडल अफसर भी नियुक्त किए गए है। ये अधिकारी पशु पालन विभाग से तालमेल बनाकर कर रखेंगे।डा. विपल मल्होत्रा, अश्वनी सहोता, डा. प्रतिष्ठ बातिश और मैडिकल फार्मासिस्ट विजय कपूर सहित मुख्य सैनेटरी इंस्पैक्टरों की टीमें 24 घंटे काम करेगी ताकि जो पशु इस बीमारी से प्रभावित है उनका उपचार सही से हो सके। चाहे कोई पशु बेसहारा है या गौशाला की देखरेख में है उसका उपचार भी टीम करेगी।वहीं जो पशु लंपी बीमारी से मरे है उनकी शरीर का सही से निपटारा किया जाए ताकि शहर में बीमारी न फैल सके। निगम अधिकारियों द्वारा लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया जो (94642-74949) और (98155-45071) है। अधिकारियों मुताबिक किसी भी व्यक्ति के पशु को यदि इस बीमारी से ग्रस्त होने शिकायत है तो वह हेल्प लाईन पर संपर्क करें ताकि पशुओं का सही से उपचार हो सके।लुधियाना में करीब 200 पशुओं को हो चुकी मौतलंपी संक्रमण पशुओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। पशु पालन विभाग के अनुसार जिला लुधियाना में शनिवार तक संक्रमित पशुओं का आकंड़ा एक हजार तक पहुंच चुका है। जबकि इस संक्रमण से करीब 200 पशुओं की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि संक्रित पशुओं का आंकड़ा अधिक है लेकिन विभाग खुल कर बता नहीं रहा। वहीं मरने वाले पशुओं की संख्या में भी बढौत्तरी हुई है।वर्णनीय है कि इस समय पशुओं में लंपी संक्रमण तेजी से फैल रहा है हालांकि पशु डेयरी संचालक बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण करवा रहे है। प्रशासन के लिए बेसहारा सड़कों पर घुम रहे पशु बड़ी परेशानी है। बता दें करीब 4 हजार जानवर सड़कों पर घूम रहे है और संक्रमण की चपेट में आ रहे है।अभी हाल ही में ही हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स में 30 जानवरों की मौत हुई है,लेकिन कोई अधिकारी मूंह खोलने को तैयार नहीं कि ये जानवर कैसे मरे। जानवरों की इस तरह मरना बड़ी लापरवाही का नतीजा है।लंपी स्किन डिजीज के कारणजानकारी के अनुसार ये रोग एक वायरस के चलते मवेशियों में फैल रहा है जिसे ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ (LSDV) कहा जाता है। इसकी तीन प्रजातियां हैं जिसमें पहली प्रजाति ‘कैप्रिपॉक्स वायरस’ (Capripoxvirus) है। इसके अन्य गोटपॉक्स वायरस (Goatpox Virus) और शीपपॉक्स वायरस (Sheeppox Virus) हैं।लंपी स्किन डिजीज के लक्षणपशु माहिरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस रोग के कई लक्षण है. जिसमें बुखार, वजन कम होना, लार निकलना, आंख और नाक का बहना, दूध का कम होना, शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना, पशु पैरों को जमीन पर पटकता है। इसके साथ ही इस रोग में शरीर में गांठें भी बन जाती हैं।इस तरह फैल रही बीमारीबताया जा रहा है कि लंपी त्वचा रोग एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों की वजह से फैल रही है। इसके साथ ही ये मवेशियों के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए भी फैलती है। इसलिए जरूरी है कि जहां पशु रखे वहां समय-समय पर छिड़काव करें और मक्खी मच्छर को पशुओं से दूर रखे।दक्षिण अफ्रीका की है यह बीमारीउन्होंने कहा कि सामान्यता ये बीमारी हमारे देश की नहीं है, दक्षिण अफ्रीका की बीमारी है। विभाग ने सरकार से दवा की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला में 3 लाख 56 हजार गाय-भैंस है। बीमारी दोनों पशुओं में ही फैल रही है। पशुओं के शरीर पर गांठे पड़ जाती है और फूट जाती हैं। जिससे संक्रमण फैलने का डर रहता है,अगर समय रहते बीमार पशु को दवा दे दी जाएगी तो वो ठीक हो जाएगा। फिलहाल जिले में बीमारी से पशुओं की मौत की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Comments are closed.