- परफ्यूम की खाली बोतलों को अक्सर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बोतलों को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। ये सजावट में भी काम आते हैं। यहां जानिए कैसे यूज करें परफ्यूम की खाली बोतल-
परफ्यूम की खाली बोतलों को कैसे यूज करें
परफ्यूम की खाली बोतलों को अक्सर लोग फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बोतलों को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, ये बोतलें घर सजाने से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स रखने तक में काम आ सकती हैं। यहां जानिए अलग-अलग तरीके से कैसे यूज करें परफ्यूम की बोतलें।
बेकार नहीं जाएंगी परफ्यूम की बोतलें
1 परफ्यूम की बोतल से आप अपने घर को सजा सकती हैं। आपको बस बोतल खाली करनी है और उसमें पानी डालकर 2-5 फूल लगा देने हैं। आप चाहें तो पूरे फूल की जगह तरह-तरह की पत्तियों को भी परफ्यूम की बोतल में डाल सकती हैं। एक खूबसूरत-सा फूलदान तैयार है।
2 बहुत लोग परफ्यूम की बड़ी बोतल खरीदते हैं। इन बोतलों में आप पौधे लगा सकती हैं। बहुत सारे पौधे ऐसे होते हैं, जिनको उगाने के लिए सिर्फ पानी चाहिए होता है। इन्हें उगाने के लिए पुरानी परफ्यूम की बोतल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
3 परफ्यूम की बोतल अलग-अलग आकार और डिजाइन में आती है, जो खुद में बहुत खूबसूरत होती हैं। इसमें छोटे-छोटे रंग-बिरंगे स्टोन डालकर आप शोपीस भी बना सकती हैं। या फिर बोतल पर बाहर से एक्रेलिक पेंट की मदद से कोई पैटर्न भी बना सकती हैं।
4 अगर आपके पास परफ्यूम के सैंपल बॉटल हैं, तो आप उससे नेकलेस बना सकती हैं। छोटे आकार के इन बेहद खूबसूरत बोतल के ढक्कन में चेन लगाएं और आपका आकर्षक व नया नेकलेस तैयार है।
5 परफ्यूम के बोतल के स्प्रे वाले हिस्से को सावधानी पूर्वक हटाएं। बोतल के ऊपर लिखी हुई चीजों को एसीटोन की मदद से हटाएं। अब इनमें मोमबत्तियां डालकर जलाएं। परफ्यूम की ये खूबसूरत बोतलें एक आकर्षक कैंडल होल्डर में तब्दील होकर घर को आकर्षक बना देंगी।

Comments are closed.