सवायजपुर: सवायजपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को पाली कस्बे में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली गर्रा नदी में जा गिर गया था। जिसमें खीरा मंडी से खीरा बेचकर आ रहे 22 किसान नदी में डूब गए थे। जिसमें 14 लोग तैर कर बाहर आ गये थे। एनडीआरफ की टीम ने 22 घंटे चलाये रेस्क्यू ऑपरेशन में 8 किसानों के शवों को बरामद कर लिया था।बेटी बोली पापा मेरे लिये सेब लेने गये हैंहादसे में मृतक मुकेश की 8 वर्षीय बेटी सीमा ने बताया, “हम अपने पापा के साथ खेत पर काम करने उनके साथ ही जाते थे। शनिवार को 6 बजे मेरे पापा और हम बिस्तर से उठकर सीधे खेत पर खीरा तोड़ने चले गये थे। खेत मे खीरा तोड़ने के बाद पापा ने कहा था कि तुम लोग खेत पर ही रुकना हम हम खीरा बेच कर तुम लोगों के लिये सेब लाएंगे।”मृतक मुकेश की बेटी ने बताया उस समय खेत पर वो अपनी 2 और बहनों के साथ मौजूद थी मुकेश की सबसे बड़ी पुत्री सीमा 8 वर्ष की है। सीमा ने बताया कि हम लोग पूरी दोपहरी पापा का इंतजार करते रहे लेकिन पापा नही आये। आलम ये हैं मुकेश के घर और पड़ोस में 3 दिन से चूल्हा नही जला। मुकेश के 6 बच्चे पत्नी बेसहारा हो गये हैं। मुकेश के 2 माह का एक दुधमुंहा बच्चा भी है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया हैं।दिन में खेती रात में करता था पल्लेदारीमृतक मुकेश की पत्नी ऊषा ने बताया उसके पास 2 बीघा जमीन हैं लेकिन वो भी अभी मेरी सास के नाम है हम अलग रहते हैं । आजीविका चलाने के लिये मुकेश पाली के कुछ लोगों की जमीन बटाई पर लेकर करता था । और रात में पल्लेदारी अपने 6 बच्चों का भरण पोषण करता था । मुकेश के बाद अब परिवार में कमाने बाला अब कोई नही रहा।परिजनों मिलने पहुंचे विधायक व जिला पंचायत अध्यक्षसवायजपुर के घोडीथर गाxव मे पहुंचकर सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने बताया बहुत बड़ी घटना है। हमने सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर हाल जाना घरों मे 3 दिन से चूल्हा नही जला। सभी मरने बाले सभी नौजवान थे।उन्होंने बताया सभी की आर्थिक स्थिति सही नही है। सरकार सभी की हर सम्भव मदद करेगी। इस मौके पर हरदोई से पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने मृतकों के परिजनों को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बोली हम भी एक महिला हैं, इसीलिए एक अनाथ बेसहारा और बेबस महिला का दर्द समझते हैं। उन्होंने ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।वहीं ग्रामीणों ने विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह से टूटी पुलिया की समस्या के बारे में बताया। ग्रामीणों ने कहा बारिश के समय गांव से निकलना दूभर हो जाता है। इस पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने वीडिओ शाहाबाद को फोन करके पुलिया निर्माण को प्राथमिकता से कराने का निर्देश दिया । इस मौके पर पाली मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी कुलदीप मिश्रा , विवेक सिंह, केपी सिंह, संदीप मिश्रा, रजत मिश्रा, देवेंद्र राजपूत मौजूद रहे

Comments are closed.