पानीपत: लक्ष्मण (फाइल फोटो)।हरियाणा के पानीपत जिले की वधावाराम कॉलोनी में पत्नी ने अपने मायका पक्ष के लोगों के साथ मिलकर पीट-पीट कर पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक को मारपीट कर लावारिस हालत में लाल बत्ती स्थित मच्छी मार्केट में फेंक दिया और फरार हो गए। वह पूरी रात बेहोश पड़ा रहा।अगले दिन उसे होश आया तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी बबली, सास, साला मोनू, पंकज, टिंकू, संतोष, कुसुमा, टीटू और काजल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।पिता की मौत, मां पर आरोप; तीनों बच्चे का जीवन होगा मुश्किल।बवाना से प्लॉट बेचकर पानीपत में लेने को कहती थी पत्नीतहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में तेजपाल ने बताया कि वह दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी का रहने वाला है। उसके भाई लक्ष्मण (35) की शादी 3 मार्च 2014 को पानीपत की वधावाराम कॉलोनी निवासी महिला बबली के साथ हुई थी। बबली पिछले 3 साल से पानीपत में किराये के मकान में रहती है।लक्ष्मण बार-बार उसे ससुराल लेने जाता था, लेकिन ससुराल वाले हमेशा उससे मार पीट करके उसे भगा देते थे, फिर भी वह बच्चों से मिलने के लिए चला जाता था। लक्ष्मण के तीन बच्चे हैं- लक्ष्य, पलक व वंश। लक्ष्मण अपने बच्चों को बहुत प्यार करता था। वारदात वाले दिन वह बेटे को छोड़ने के लिए आया था।लक्ष्मण के सास-ससुर, पत्नी और पत्नी की बहन संतोष, कुसुम ने एकमत होकर लक्ष्मण के खिलाफ महिला मंडल में केस डाला था। इसके बाद वह महिला मंडल के बुलाने पर पानीपत भी गया। वहां भी उसके साथ मारपीट की गई थी। बबली कहती थी कि बवाना का प्लॉट बेचकर पानीपत में ले लो, यहीं रहेंगे।आरोपी पत्नी बबली।पूरी रात मच्छी मार्केट में लावारिस पड़ा रहा लक्ष्मण15 अप्रैल 2022 को वह पानीपत गया तो वहां भी उसकी टांग तोड़ दी गई। 15 जून 2022 को लक्ष्मण अपने बेटे को पानीपत छोड़ने गया था। 16 जून को फिर लक्ष्मण के ससुरालजनों ने उसके साथ मारपीट की। लक्ष्मण बेहोश हो गया तो आरोपी उसे मछली मार्केट पानीपत फ्लाई ओवर के नीचे कचरे में फेंककर फरार हो गए।17 जून की सुबह होश आया। होश आने के बाद उसे एक कबाड़ी वाले ने पानी पिलाया। उसने कबाड़ी के फोन से अपने भाई को फोन करके पानीपत बुलाया। परिजन पानीपत पहुंचे और उसे गंभीर हालत में दिल्ली ले गए, लेकिन रास्ते में गन्नौर पहुंचने पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव को बवाना जेजे कॉलोनी ले गए।इसके बाद डायल 112 पर कॉल की। वहां के थाना भोरगढ़ के SHO ने जीरो FIR दर्ज करके कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम भी करवाया गया।

Comments are closed.