बेटे ने की मां की हत्या:बचने के लिए छत से कूदी थी महिला, शरीर पर चोट के कई निशान; भाई को भी मारने का शक – Son Accused Of Killing The Mother In Sabzi Mandi Area Has Been Arrested

आरोपी दीपक ने की मां की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सब्जी मंडी इलाके में बेटे द्वारा मां की पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद जिसने भी पीड़िता के शव को देखा, उसकी रूह कांप गई। मृतका के शरीर पर दर्जनों जगहों पर कट के निशान थे, जो हत्यारे बेटे की बेरहमी की कहानी स्वयं बयां कर रहे थे। बताया जाता है कि आरोपी अपने बड़े भाई को भी बुरी तरह पीटता था। कुछ साल पहले उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आसपास के लोग दबी जुबान से आरोपी दीपक पर ही भाई को मारने का शक जता रहे हैं।

Comments are closed.