बेशकीमती हीरे के पीछे सैफ अली खान और जयदीप अहलावत, चूहे-बिल्ली के खेल से कम नहीं है ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत।
सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया, जिसमें जयदीप अहलावत भी हैं। इस फिल्म का निर्माण ‘पठान’ और ‘वॉर’ फेम सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी 11 दिन बाकी हैं, लेकिन ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो किसी मजेदार चूहे और बिल्ली की दौड़ से कम नहीं है।
कैसा है ट्रेलर?
‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ के ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत द्वारा मायावी हीरे – द अफ्रीकन रेड सन को चुराने के बारे में बात करने से होती है। इसमें वह सैफ अली खान को भी लाते हैं, जो एक ठग और चोर है, लेकिन फिल्म पुलिस वाले के साथ उनके निजी संघर्ष पर आधारित लगती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों चोर पहले हीरा हासिल कर पाएंगे या फिर वे कुणाल कपूर द्वारा पकड़े जाएंगे, जो एक जांच अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में निकिता दत्ता भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
यहां देखें ट्रेलर
देव आनंद की ज्वेल थीफ से कनेक्शन
सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है और इसका नाम भी देव आनंद की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ से मेल खाता है। तो क्या दोनों की कहानियों में कोई समानता है? वैसे, मेकर्स ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ के मेकर्स का कहना है कि इसकी कहानी बिल्कुल अलग है, लेकिन रहस्य तभी खुलेगा जब फिल्म रिलीज होगी।
ये एक्टर्स हैं फिल्म का हिस्सा
सैफ अली खान के अलावा ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। वे ‘पाताल लोक’ सीरीज से वेब सीरीज की दुनिया के सबसे लोकप्रिय एक्टर बन गए हैं। इनके अलावा कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा।
