फरीदाबाद: एनआईटी में नीलम बाटा रोड स्थित केनरा बैंक शाखा की है घटना, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी, बदमाश का नहीं लगा सुराग।नीलम बाटा रोड स्थित केनरा बैंक शाखा से पैसे निकलवाने आए एक बुजुर्ग को चकका देकर बदमाश 2.20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें उसने मास्क लगा रखा था। पुलिस जांच कर रही है लेकिन बदमाश का सुराग नहीं लग पाया है। बुजुर्ग नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 41 निवासी ग्रीनवैली निवासी रामचेत(78) नगर निगम से सेवानिवृत्त हैं। सोमवार को वह केनरा बैंक शाखा से काम के लिए पैसे निकालने आए थे। जब वह पैसे निकालने के फार्म भर रहे थे तभी एक युवक उनके पास आया और फार्म भरने में मदद करने लगा। इसके बाद उन्हें साथ लेकर काउंटर तक गया। बुजुर्ग को लगा कि युवक कोई बैंककर्मी है। क्योंकि वह कभी मैनेजर के रूम में जाता तो कभी किसी कुर्सी पर बैठ जाता। दोपहर में रामचेत ने 2.20 लाख रुपए निकाले। काउंटर के पास में युवक भी खड़ा था। इसके पहले युवक पीड़ित को बाथरूम कराने भी अपने साथ लेकर गया था। पैसे निकालने के बाद पीड़ित जब पीछे मुडा तो युवक ने कहा कि लाओ पैसे की गड्डी बनाकर आपको वापस करता हूं। लेकिन युवक ने पैस्े देने के बजाय चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो बुजुर्ग ने इसकी सूचना बैंककर्मी को दी। बैंककर्मी ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की ताे पता चला कि युवक ने मास्क पहन रखा था। इस कारण उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.