
तन्वी शर्मा
बैडमिंटन एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 18 से 27 जुलाई तक इंडोनेशिया के सोलो में आयोजित होने वाली है। अब इसमें प्रतिभाशाली तन्वी शर्मा को भारत की 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और उन्होंने अपना लोहा मनवाया है। उनके पास विरोधी प्लेयर्स को धूल चटाने की काबिलियत है।
तन्वी शर्मा को मिली जगह
तन्वी शर्मा ने बैडमिंटन एशिया महिला टीम चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। जूनियर विश्व नंबर एक पुरूष युगल टीम भार्गव राम एरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू से भी भारत को उम्मीदें होंगी। टीम स्पर्धा 18 से 22 जुलाई तक होंगी जबकि व्यक्तिगत मुकाबले 23 से 27 जुलाई तक खेले जाएंगे। टीम स्पर्धा रिले फॉर्मेट में होगी जिसमें 110 अंक तक पहले पहुंचने वाली टीम विजयी होगी।
महासचिव संजय मिश्रा ने कही ये बात
टीम स्पर्धा की शुरुआत ग्रुप चरण से होगी। जिसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे। टीम चार से 15 जुलाई तक गुवाहाटी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर जमा होगी। एनसीई गुवाहाटी में इस साल के आखिर में बीडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप भी होनी है। भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि भारत के जूनियर सर्किट से विश्व स्तरीय प्रतिभायें निकल रही हैं। इस शिविर से इन प्रतिभाओं को पदक जीतने के लिये तैयार किया जाएगा। टीम और व्यक्तिगत दोनों से भारत के पदक आने की उम्मीदें हैं।
बैडमिंटन एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल :
पुरूष एकल: अंश नेगी, हमार लालथाजुआला, रौनक चौहान, प्रणव राम एन।
महिला एकल: रूजुला रामू, तन्वी शर्मा, तन्वी रेड्डी, वेन्नाला कालागोटला।
पुरूष युगल: भव्या छाबड़ा और परम चौधरी, भार्गव राम एरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू।
महिला युगल: वेन्नाला कालागोटला और रेशिका यू , गायत्री रावत और मंसा रावत।
मिश्रित युगल : विष्णु केदार कोडे और कीर्ति मंचाला, सी लालरामसंगा और तारिनी सूरी।
यह भी पढ़ें:
CSK के खिलाड़ी की टीम में वापसी, लंबे समय बाद मिलेगा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका
ICC ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नए नियमों का किया ऐलान, अंपायर्स को दी गई एक्स्ट्रा पावर
