बॉलीवुड और अफवाहें तो जैसे चोली-दामन का जोड़ा हैं। हाल ही में इंटरनेट पर खबर उड़ी कि अमिताभ बच्चन की एक ‘सीक्रेट बेटी’ है। कुछ पुरानी तस्वीरें और गॉसिप पोर्टल्स ने दावा किया कि बिग बी ने अपनी इस बेटी को दुनिया से छुपाकर रखा। लेकिन भाई, ये बातें ज़्यादातर बिना सबूत की हैं। अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन ही उनकी फैमिली का हिस्सा हैं
कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स ने दावा किया कि सलमान की दुबई में पत्नी और 17 साल की बेटी है। ये खबर इतनी वायरल हुई कि लोग हैरान रह गए। लेकिन यार, सलमान तो बॉलीवुड के सबसे फेमस बैचलर हैं, और उनकी ज़िंदगी के बारे में सब कुछ मीडिया की नज़र में रहता है। उनके करीबी और फैंस इन बातों को सिरे से खारिज करते हैं और बाकी बातें सिर्फ गॉसिप मैगज़ीन्स की करतूत लगती हैं।
अमिताभ बच्चन की ‘सीक्रेट बेटी’ का दावा
हाल ही में कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स ने दावा किया कि अमिताभ बच्चन की एक ‘सीक्रेट बेटी’ है, जिसे उन्होंने दुनिया से छुपाकर रखा। ये खबर पुरानी तस्वीरों और अनजान दावों के साथ वायरल हुई। लेकिन अमिताभ और जया बच्चन की सिर्फ दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ही उनकी फैमिली का हिस्सा हैं। इन गॉसिप्स में कोई ठोस सबूत नहीं मिला, और ये सिर्फ सनसनी फैलाने की कोशिश लगती है।
सलमान खान की ‘दुबई में पत्नी और बेटी’ की बात
एक और बड़ी अफवाह सलमान खान को लेकर उड़ी, जिसमें कहा गया कि उनकी दुबई में पत्नी और 17 साल की बेटी है। कुछ वेबसाइट्स ने फोटोज़ के साथ ये दावा किया, लेकिन सलमान बॉलीवुड के फेमस बैचलर हैं। उनकी फैमिली में माता-पिता, बहनें अर्पिता और अलवीरा, और भाई अरबाज़-सोहेल शामिल हैं। इस खबर में भी कोई पक्का प्रूफ नहीं है, और ये सिर्फ गॉसिप का हिस्सा है।
अनुपम खेर और किरण खेर की शादी का गॉसिप
आर्टिकल में अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को लेकर भी बात हुई। अफवाह थी कि अनुपम ने किरण से शादी करने से पहले अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। लेकिन सच ये है कि अनुपम और किरण की शादी 1985 में हुई, और दोनों ने अपनी ज़िंदगी को खुलकर ज़ाहिर किया है। किरण पहले बिजनेसमैन गौतम बेरी की पत्नी थीं, और उनका बेटा सिकंदर खेर है। ये गॉसिप पुरानी और बिना आधार की है।
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का पुराना किस्सा
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी भी आर्टिकल में छाई। कहा गया कि उनके ब्रेकअप के बाद कुछ सीक्रेट्स सामने आए, जैसे रणबीर का RK टैटू, जो दीपिका ने बनवाया था। लेकिन ये बातें 2008-2009 की हैं, जब दोनों डेट कर रहे थे। ब्रेकअप के बाद दोनों ने प्रोफेशनल तरीके से साथ काम किया, जैसे ‘ये जवानी है दीवानी’ में। ये गॉसिप अब पुरानी हो चुकी है और कोई नया सच नहीं लाती।
रेखा और अमिताभ की अनकही कहानी
रेखा और अमिताभ बच्चन की कथित लव स्टोरी भी इस आर्टिकल का हिस्सा थी। 70-80 के दशक में उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री और अफेयर की खबरें खूब उड़ीं। फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद ये गॉसिप्स और बढ़े। लेकिन दोनों ने कभी इन बातों की पुष्टि नहीं की। रेखा और जया बच्चन की दोस्ती भी चर्चा में रही, पर ये सब अब पुरानी बातें हैं

Comments are closed.