दौसा: कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ATM ठगी गैंग के 4 आरोपी।दौसा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम ठगी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने 3 दिन पहले ही जयपुर व नोएडा में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.10 लाख रुपए नकद, 84 एटीएम कार्ड, एटीएम स्वाइप मशीन व कार बरामद की है। आरोपियों ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी सहित कई राज्यों में ठगी की वारदातें करना स्वीकार किया है।एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कोतवाली थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली एक गैंग के चार लोग सोमनाथ चौराहे के पास घूम रहे हैं। इस पर पुलिस की एक टीम ने सादा वर्दी में मौके पर पहुंच बोगस ग्राहक बन एसबीआई के एटीएम में घुसे। जहां पहले से ही मौजूद एक युवक एटीएम बूथ में घुसा और बोगस ग्राहक को झांसे में लेकर चोरी की नीयत से एटीएम कार्ड बदल लिया, तभी बोगस ग्राहक के इशारे पर वहां मौजूद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कार में अन्य साथियों के भी बैठे होने की सूचना दी तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी सलमान मेव, ताहिर मेव, आदिल रशीद व इकबाल मेव निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दियाएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने 23 जून को नोएडा में 4 वारदातों को अंजाम दिया, वहीं 24 जून को जयपुर में अजमेर बाईपास के पास भी तीन वारदातों को अंजाम दिया था। इससे पहले साल 2017 में दौसा, सिकंदरा मेहंदीपुर बालाजी, हलैना, भरतपुर व जयपुर में 50 से ज्यादा वारदातें करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ यूपी, उत्तराखंड, झारखंड व राजस्थान के कई पुलिस थानों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Comments are closed.