गुना: कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रघुवंशी समाज के लोग।पिछले दिनों जिलाबदर किये गए आरोन नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति के समर्थन में रघुवंशी समाज आया है। सोमवार को समाज ने ज्ञापन देकर जिला बदर की कार्यवाई को निरस्त करने की मांग की है। समाज का कहना है कि राजनैतिक दवाब में आकर यह कार्यवाई की गयी है। उस पर असत्य एवं गलत तरीके से कार्यवाई को अंजाम दिया गया है। इसलिए जिला बदर की कार्यवाई को वापस लेना चाहिए।बता दें कि आरोन नगर परिषद में 15 वार्डों में से 12 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हांसिल की थी। 10 अगस्त को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था। इसमे संध्या राजीव रघुवंशी उपाध्यक्ष चुनीं गयीं थी। जिले में आरोन नगर परिषद ही ऐसी है जहां कांग्रेस ने कब्जा किया है। बाकी नगर परिषदों में भाजपा प्रत्याशी ही अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बने हैं। संध्या रघुवंशी के पति को 8 दिन बाद जिला बदर कर दिया गया था। एक वर्ष के लिए उन्हें जिले से बाहर जाने के आदेश दिए गए थे।समाज बोला-राजनैतिक षड्यंत्रसोमवार को रघुवंशी समाज के नागरिकों ने प्रधासं को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोग प्रीतम वाटिका पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में सभी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि समाज के युवा जनप्रतिनिधि पर राजनैतिक विरोधियों के दवाब में आकर प्रशासन ने जिलाबदर की कार्यवाई की है। उनका परिवार 50 वर्षों से राजनैतिक पदों पर रहकर कार्य करता आया है। विरोधियों द्वारा षड्यंत्र कर यह कार्यवाई कराई गई है। इसलिए इसे निरस्त किया जाना चाहिए।

Comments are closed.