सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर में स्कूल का निरीक्षण करतीं विधायक।डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील क्वालिटी को सुधारने को कहा।विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय का छत जर्जर स्थिति में है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगी साथ ही सुधार के लिए विभागीय धन की व्यवस्था करवाएंगी। उन्होंने कहा की शासनादेश 2018 के अनुसार, बीआरसी ग्राउंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल संविलियन होना चाहिए, जो अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था से विधायक संतुष्ट रहीं।सिद्धार्थनगर के कस्तूरबा विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचीं विधायक।निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगनिरीक्षण के दौरान घिसियावन यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, बचाराम बौद्ध, आफताब आलम, विजय अग्रहरी, गंगा मणी पाठक, बालकृष्ण ओझा, इरफान मिर्ज़ा, मोहम्मद इस्लाम आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.