छिंदवाड़ा: लोधीखेड़ा में कांग्रेस से बागी होकर भाजपा से नामांकन कर अध्यक्ष का चुनाव जीती अर्चना वीरेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एकाएक खुद को कांग्रेस का ही प्रत्याशी बता रही है, जबकि भाजपा इन्हे अपना प्रत्याशी बताकर इस परिषद में जीत का दावा कर रही थी।दरअसल अर्चना वीरेंद्र जायसवाल नेे अपने वीडियो में कहा है कि वह कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर जीती थी, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए जब कांग्रेस ने उनको उम्मीदवार नहीं बनाया तो उन्हे मजबूरन भाजपा का साथ लेना पड़ा, वह कांग्रेस की थी और कांग्रेस की ही रहेेगी।इसी तरह उनके पति कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल ने भी चुनाव जीतने के बाद यह दावा किया है कि वे कांग्रेस संगठन की मेहनत के साथ 9 पार्षदों को लोधीखेड़ा में जिताने में कामयाब रहे। ऐसे में लोधीखेड़ा में जोड़तोड़ कर जो अध्यक्ष उपाध्यक्ष बने है दोनों ही कांग्रेस के है। हमेशा वे और उनकी पत्नी कांग्रेस में ही रहेंगे।जिला कांग्रेस कमेटी ने किया निष्कासितदोपहर में कांग्रेस से बागी होकर अध्यक्ष चुनाव जीती श्रीमति अर्चना जायसवाल के पति और कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि स्थानीय नेताओं की मान मनौव्वल के बाद अब अध्यक्ष और उनके पति कांग्रेस में ही होने की बात कह रहे है।

Comments are closed.