गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु बीती देर शाम अपने गृह जनपद सिधौना पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ध्वज वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी एवं गणमान्य लोगों को इस महोत्सव में सम्मानित करने का काम किया।इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि “पूरा देश एक महोत्सव में झूम रहा है। क्या शहर और क्या गांव हर तरफ एक ही नजारा दिख रहा है। आजादी के 75 वर्ष होने पर शहीदों को याद करने के लिए हर घर तक तिरंगे को पहुंचाने का जो लक्ष्य सरकार ने दिया है। वह लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है।”ओम प्रकाश राजभर भी एक जनप्रतिनिधि हैंओम प्रकाश राजभर के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए ट्वीट करने को लेकर आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि “ओमप्रकाश राजभर भी एक जनप्रतिनिधि हैं। अपने प्रदेश के मुखिया से मिलने, अपनी बात रखने का अधिकार है। उनके बेटे भी राजनीति में है। वह केंद्र में भी मिल चुके हैं। मतलब है इसका कि वह कहीं ना कहीं से दुखी हैं।आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु का स्वागत किया गया।मुखिया से अपनी बात कहने का सबको अधिकारराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा का साथ दिया है, निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम था। मिलने मिलाने का और अपने मुखिया से अपनी बात कहने का लोकतंत्र में सबका अधिकार है विपक्ष में है तब भी और जब हमारे साथ में भी होंगे तब भी उनका अधिकार रहेगा।”आयुष राज्य मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशानामहागठबंधन के द्वारा नीतीश कुमार को पीएम पद का चेहरा बनाये जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि “कोई भी कुछ कर ले। राष्ट्रपति चुनाव में भी आप देख चुके हैं। विपक्ष के पास सिर्फ पानी पीटने के अलावा और कोई काम नहीं बचा है। उनको भी राजनीति में जिंदा रहना है तो संघर्ष जारी रहेगा। आज उनका नाम आया है। कल किसी और का नाम आएगा। यह बिखरा हुआ विपक्ष है। यह लोग समय-समय पर शतरंज की गोटी बिछाते रहते हैं।

Comments are closed.