अम्बेडकरनगर: अम्बेडकरनगर में प्रदर्शन करते ग्रामीण।अम्बेडकरनगर के कटेहरी ब्लाक के दरबन झील के ग्रामीणों ने दबंगों ने जबरदस्ती चकरोड पर कब्जा कर लिया है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। इसके बाद जि लाधिकारी को ज्ञापन देकर कब्जा हटवाने की मांग की।जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि दरबन गांव के कुछ दबंगों ने जबरस्ती चकरोड मार्ग पर कब्जा कर लिया है, जिससे गांव के पांच घर के परिवारों का रास्ता बाधित हो रहा है। ग्रामीण रामजीत ने कहा कि उन लोगों को घर जाने का कोई रास्ता बचा नहीं है।रास्ता न खुलने पर धरने आंदोलन की चेतावनीरास्ता खोलवाने के लिए वह कई बार उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि उन्हें जेल में बंद करने की धमकी मिली। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रास्ता नहीं खुलवाया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।।
यह भी पढ़ें
8750300cookie-checkबोले-दबंगों ने रास्ते पर कर लिया है कब्जा, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
Comments are closed.