खंडवा: आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजयसिंह ने खंडवा में पार्टी प्रत्याशी वंदना सोनी के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा- मोदी सरकार तर्क देती है कि अग्निवीर नौकरी नहीं देशसेवा है। पीएम को देशसेवा के लिए 8 हजार करोड़ का जहाज चाहिए, 12 करोड की गाड़ी और अग्निवीर को बर्फीेले सियाचीन में सिर्फ 21 हजार रुपए का वेतन। राजनीति यदि देशसेवा है तो सांसद, विधायकों का वेतन, पेंशन बंद कर दों।संजयसिंह ने कहा- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो वादे किए है उन्हें पूरा भी किया है। दिल्ली में सरकारी स्कूल, सड़क, सीवरेज व पानी की सप्लाई में अभूतपूर्व काम हुए। सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में दिल्ली प्रदेश पूरी दुनिया में आगे है। खंडवा में यदि हमारा महापौर बना तो हम भरपूर विकास कराएंगे। नल टैक्स और मकान टैक्स को तत्काल आधा किया जाएगा।

Comments are closed.