‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ की मिसाल बनीं ये साउथ एक्ट्रेस, जीती हैं सिंपल जिंदगी, कई सुपरस्टार संग दे चुकी हिट फिल्में

एक्टिंग ही नहीं डांस में भी माहिर हैं ये एक्ट्रेस
कोयंबटूर, तमिलनाडु में 9 मई 1992 को जन्मी साई पल्लवी सेंथमारई कन्नन एक बडगा परिवार से हैं। उनकी एक छोटी बहन पूजा कन्नन है, जिन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में काम किया है। वहीं नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली साई एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। उन्हें चुनौतीपूर्ण महिलाओं के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें छह फिल्मफेयर अवार्ड साउथ और दो SIIMA अवार्ड शामिल हैं। साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका नाम फोर्ब्स मैगजीन में भी आ चुका है। एक्ट्रेस को सफलता 2015 की मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ में मलार के रूप में मिली। मेडिकल की छात्रा रही साई पल्लवी को इसके बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले। 2017 में, उन्होंने ‘फिदा’ के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तेलुगु के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
डॉक्टर बनीं एक्ट्रेस
साई पल्लवी का पालन-पोषण और शिक्षा कोयंबटूर में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एविला कॉन्वेंट स्कूल से की। 2016 में त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बावजूद, जिसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है। उन्होंने अभी तक भारत में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में पंजीकरण नहीं कराया है। एक्ट्रेस ने 31 अगस्त 2020 को त्रिची में अपनी विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) दी। बडागा के अलावा, साई पल्लवी तमिल, अंग्रेजी, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और जॉर्जियाई भाषा में पारंगत हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि कोई ट्रेंड डांसर नहीं थी। लेकिन, वह हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिसमें डांस करने का मौका मिले। उन्होंने स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और फिर 2008 में विजय टीवी पर डांस रियलिटी शो ‘उंगलिल यार अदुथा प्रभु देवा’ में भाग लिया और 2009 में ईटीवी पर ‘धी अल्टीमेट’ डांस शो (डी 4) में फाइनलिस्ट रहीं। पल्लवी ‘कस्तूरी मान’ (2005) और ‘धाम धूम’ (2008) में एक जूनियर कलाकार के रूप में बिना श्रेय की भूमिकाओं में दिखाई दीं और कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दीं। पल्लवी ने साल 2005 में आई फिल्म ‘कस्तुरी मान’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं।
साई पल्लवी का वर्कफ्रंट
साई पल्लवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में नजर आएंगी। फिल्म में वह माता सीता के किरदार में होंगी, वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा जुनैद खान के साथ फिल्म ‘एक दिन’ में दिखाई देंगी।
