‘ब्रेनलेस…बेवकूफ’, पहलगाम हमले पर शख्स ने लिखी अटपटी बात, भड़क गईं एक्ट्रेस, पढ़ा दिया लंबा-चौड़ा पाठ

भाग्यश्री।
अभिनेत्री भाग्यश्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बाद ही एक्ट्रेस एक्ट्रेस एक इंस्टाग्राम यूजर पर भड़क गईं। ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर न केवल घटना की क्रूरता पर बात की बल्कि एक सोशल मीडिया यूजर पर जमकर गुस्सा जाहिर किया, जिसने दावा किया था कि पाकिस्तान को इस हमले से ‘कुछ हासिल नहीं’ हुआ। भाग्यश्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर को ‘दिमागहीन बेवकूफ’ करार दिया।
ये देखते ही भड़क गईं भाग्यश्री
भाग्यश्री ने लिखा, ‘यह दिमागहीन बेवकूफ कौन है और उसकी हिम्मत कैसे हुई।’ अभिनेत्री ने यह भी कहा कि कश्मीरियों को सुरक्षित महसूस करने की जरूरत है। पहले आपको बताते हैं कि शख्स ने ऐसा क्या लिखा था कि एक्ट्रेस भड़क गईं। वजहात नाम के शख्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम हमला जवाबों से ज्यादा सवाल खड़े करता है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकत से सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक रूप से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। पीड़ित निहत्थे नागरिक थे, सैन्य लक्ष्य नहीं, जिससे किसी भी तरह के सामरिक लाभ की संभावना खत्म हो जाती है। इसके बजाय यह घटना सीधे तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे बयान का समर्थन करती है और आतंकवाद के नाम पर कश्मीर में दमन को बढ़ाने के लिए दिल्ली को नया औचित्य देती है।’
भाग्यश्री का पोस्ट।
एक्ट्रेस ने कही ये बात
इसी कड़ी में भाग्यश्री ने लंबा-चौड़ा जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आगे लिखा, ‘कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद कश्मीर फल-फूल रहा था, स्थानीय लोग वास्तव में खुश थे कि वे शांति से रह रहे थे और पैसा कमा रहे थे, लोग बिना किसी डर के बाहर निकल रहे थे और वे भारतीयों की तरह ही सुरक्षित महसूस कर रहे थे। उन्हें फिर से ऐसा महसूस करने की जरूरत है। उन कमीनों को मार डालो जिन्होंने उस शांति को खत्म किया है।’ एक्ट्रेस का ये बयान ठीक तभी आया जब हर तरफ लोग पहलाग हमले की निंदा कर रहे हैं।
हमले में गईं कई जानें
पहलगाम में हुए हमले ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आतंकवादियों ने पर्यटकों को गोली मारने से पहले उनसे उनका धर्म पूछा।
