ब्वॉयफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती हैं तो केवल प्यार ही काफी नही है। जरूरी है कि उसमे लाइफ पार्टनर बनने की और भी खूबियां शामिल हो। प्यार के साथ रिश्ते में रिस्पेक्ट भी बहुत जरूरी है। अगर आपका पार्टनर इन कामों को करता है तो समझ जाएं कि वो केवल आपके प्यार में पागल ही नही है बल्कि आपकी रिस्पेक्ट करता है और आपको पूरी तरह से समझता है।
आपको सपोर्ट करता है
अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपके काम और आपकी जरूरतों पर आपको सपोर्ट करता है। धैर्य के साथ बातें सुनता है और उन्हें सुलझाने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि वो आपकी रिस्पेक्ट करता है और आपके व्यक्तित्व को स्वीकारता है।
अगर वो आपकी बातों को धैर्य के साथ सुनता है और फिर उन बातों को सुनकर रिस्पांस करता है। कम्यूनिकेशन के मामले में भले ही वीक हो लेकिन सही बात कर रहा हो तो इसका मतलब वो आपकी रिस्पेक्ट करता है।
ईमानदार हो
सही लाइफ पार्टनर वही है जो आपके सामने झूठी बातें ना करे बल्कि सच्ची बात करे। भले ही वो आपको कड़वी लगे लेकिन भलाई की हो। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड केवल आपकी हां में हां ही मिलाता है तो वो लाइफ पार्टनर बनने के लिए सही नही है।
एक अच्छे लाइफ पार्टनर की खासियत है कि वो हमेशा आपको प्रोटेक्ट करेगा। हर सिचुएशन में वो आपके साथ खड़ा रहेगा। फिर चाहे फिजकली, इमोशनली या फिर फाइनेंशियली।
अगर आपका लव पार्टनर आपकी रिस्पेक्ट करता है तो वो आपको बदलने की बजाय वैसे ही स्वीकार करेगा। फिर चाहे वो आपकी खूबसूरती का मामला हो या फिर आदतों का।

Comments are closed.