
भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार रात हुए ग्रेनेड हमले के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में रोष है। मंगलवार को भाजपा नेता डॉ. रजिंदर शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सुधार बाजार में रोष मार्च निकाला। इसके बाद सड़क पर एक तरफ धरना देकर यातायात ठप कर दिया गया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। डॉ. रजिंदर शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। राज्य में हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं। कहीं कत्लेआम हो रहे हैं, कहीं धमाके हो रहे हैं।

Comments are closed.