
इमाम उल हक
भारत के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने काउंटी चैंपियनशिप 2025 में यॉर्कशायर की टीम के साथ पांच मैचों का करार किया था। फिर इसके बाद उन्होंने पर्सनल कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया। अब यॉर्कशायर की टीम ने उनकी जगह पाकिस्तान के इमाम उल हक को साइन किया है। रुतुराज के हटते ही उनकी लॉटरी गई है और वह इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे।
इमाम पहले भी खेल चुके हैं समरसेट
इमाम उल हक काउंटी चैंपियन में इससे पहले साल 2022 में समरसेट की तरफ से खेल चुके हैं। अब यॉर्कशायर की ओर से अपना जलवा दिखाएंगे। वह स्कारबोरो में सरे के साथ होने वाले चैंपियनशिप मुकाबले के लिए सीधे यॉर्कशायर की टीम में शामिल होंगे और सितंबर में चैंपियनशिप के समापन तक टीम के साथ बने रहेंगे।
इमाम के जुड़ने से यॉर्कशायर के जनरल मैनेजर हुए खुश
यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने कहा कि हमें खुशी है कि इमाम हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह तुरंत उपलब्ध होंगे। हालांकि रुतुराज गायकवाड़ के टीम में शामिल न हो पाने से हम स्वाभाविक रूप से निराश थे, लेकिन इमाम के रूप में हमारे पास इंटरनेशनल स्तर का खिलाड़ी है। इमाम का रिकॉर्ड अच्छा है और वह इस देश के घरेलू क्रिकेट से पहले से ही परिचित हैं। हम क्लब के अंत तक उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट
पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मैचों में 1568 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 75 वनडे मैचों में उनके नाम पर 3152 रन दर्ज हैं। वनडे में वह 9 शतक लगा चुके हैं। वह पाकिस्तान के लिए दो T20I मैच भी खेल चुके हैं। इमाम के पास क्रीज पर टिकने की गजब काबिलियत मौजूद है और वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने जड़ा शतक, टीम ने पहली पारी में खड़ा किया 300+ रनों का स्कोर
IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के लिए हुआ प्लेइंग XI का ऐलान, 8 साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी
