
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर्स में अपना विजयी अभियान जोरदार अंदाज में जारी रखा है। 29 जून को थाईलैंड के चियांग माई में खेले गए मुकाबले में भारत ने तिमोर लेस्ते की टीम को एकतरफा अंदाज में 4-0 से पराजित किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक शानदार खेल दिखाते हुए मैदान पर अपना दबदबा बनाए रखा।
मनीषा कल्याण ने फिर दिखाया जलवा
इस मुकाबले में भारतीय विंगर मनीषा कल्याण ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 12वें मिनट में मैच का पहला गोल दागकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद मनीषा ने 80वें मिनट में एक और शानदार गोल कर अपनी टीम की जीत को लगभग पक्का कर दिया। मनीषा की तेजी और शानदार फिनिशिंग एक बार फिर विपक्षी डिफेंस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई। रत के लिए अंजू तमांग ने 58वें मिनट में दूसरा गोल किया। वहीं, मैच के 86वें मिनट में लिंडा कोम सेर्टो ने विपक्षी गोलकीपर को चकमा देते हुए चौथा और अंतिम गोल किया। इन दो गोलों के साथ भारत ने तिमोर लेस्ते को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
ग्रुप में शीर्ष स्थान पर भारत
इस बेहतरीन जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने क्वालीफायर्स के ग्रुप बी में दो मुकाबलों में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में मंगोलिया को रिकॉर्ड 13-0 से हराया था, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास चरम पर है।
अभी बाकी है कड़ा मुकाबला
ग्रुप बी में कुल पांच टीमें हैं और शीर्ष स्थान के लिए अब भी टक्कर बरकरार है। इराक और थाईलैंड की टीमें दिन में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिससे अंकतालिका की तस्वीर और साफ होगी। हालांकि भारत ने लगातार दो शानदार जीत के दम पर क्वालीफिकेशन के लिए अपनी दावेदारी को बेहद मजबूत कर लिया है। भारत का अगला मैच अब ग्रुप की मजबूत टीम इराक से 2 जुलाई को होगा, जो टीम की असली परीक्षा होगी। अगर भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर लेती है, तो एएफसी एशियन कप के अगले दौर में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
(PTI Inputs)
