Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। इसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ राहत की घोषणा समेत एशियाई बाजारों का मजबूत प्रदर्शन है। ट्रंप की ओर से दुनियाभर के देशों को 90 दिन की टैरिफ राहत देने के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स, नैस्डैक और एसएंडपी में शानदार तेजी लौटी। वहीं, एशियाई बाजारों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर टैरिफ छूट की घोषणा के बाद Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का Kospi इंडेक्स और हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। SGX NIFTY भी आज भारतीय बाजार में शानदार तेजी के संकेत दे रहे हैं। आपको बता दें कि एसजीएक्स निफ्टी, एक निफ्टी इंडेक्स डेरिवेटिव है, जो भारतीय निफ्टी इंडेक्स के प्रदर्शन की भविष्यवाणी और निगरानी में मदद करता है। मंगलवार को एसजीएक्स निफ्टी 266.50 अंकों की तेजी के साथ 23,289 अंक पर ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।
जोरदार तेजी लौटने की उम्मीद
ट्रेड वॉर के बीच ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौट सकती है। बाजार में तेजी लौटने पर स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयर में तेजी देखी जा सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने मार्च 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 26000 कर दिया है। यानी शेयर बाजार निवेशकों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं।
रेपो रेट कट और रिजल्ट का भी असर दिखेगा
शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजार पर आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती का भी असर देखने को मिलेगा। इससे बाजार में सेंटीमेंट सुधरेगा और तेजी लौट सकती है। रिजल्ट सीजन भी शुरू हो गया है। कंपनियों के नतीजे पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। ये भी बाजार को मजबूत करने का काम करेंगे। बताते चलें कि भारत समेत विभिन्न देशों पर लगाए उच्च सीमा शुल्क को तीन महीनों के लिए टालने के अमेरिकी सरकार के फैसले से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी रही। सेंसेक्स 1,310 अंक उछल गया जबकि निफ्टी ने 429 अंकों की छलांग लगाई। शेयर बाजार में शानदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
