मिर्जापुर: नगर के शहीद उद्यान में युवाओं ने भारत माता के अमर शहीदों को किया नमन, लहराया तिरंगाआजादी के अमृत महोत्सव पर खास जन से आम जान का बना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उत्साह और उमंग से लहराया गया। नगर के शहीद उद्यान में पहुंचें स्कूली बच्चों ने शहीदों के मंत्र बन्दे मातरम का जयघोष कर नमन किया गया। शहर से लेकर गांव तक आजादी का जश्न मनाया गया।नारघाट स्थित शहीद उद्यान में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ध्वजारोहण किया।शहीद उद्यान में डीएम ने किया ध्वजारोहणनगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में सुबह पहुंचें जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके उत्साह को देख मै गदगद हूं। आप सब देश के मान सम्मान में वृद्धि करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर हो। यह बेजोड़ शहीद उद्यान हमें देश की सेवा करने की प्रेरणा देता हैं।भारत माता के अमर शहीदों को किया नमन, लहराया तिरंगायुवाओं ने लहराया तिरंगा, गूंजा भारत माता की जयशहीद उद्यान में नगर के माता प्रसाद माता भीख इण्टर कॉलेज, श्री शिव इण्टर कॉलेज, राजस्थान इण्टर कॉलेज, सुन्दर मुंदर बालिका इण्टर कॉलेज, आर्यकन्या बालिका इण्टर कॉलेज, यूसुफ इमाम स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ ही फातिमा मदरसा के बच्चों ने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का नमन किया।बच्चों को संबोधित करते शहीद उद्यान विकास समिति संयोजक शिवलाल अवस्थीस्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट्स ने बजाया धूनस्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड और एनसीसी कैडेट्स ने बैण्ड की धून के साथ आज़ादी का जश्न मनाया। बैण्ड की धून और भारत माता की जय, बंदे मातरम और जय हिंद की गूंज से सड़कें और बाज़ार गुलजार रहें। प्रभात फेरी में शामिल बच्चों में गजब का उत्साह नज़र आया।नंगे पांव शहीद उद्यान में पहुंचें बल्ली का अड्डा फातिमा मदरसा के बच्चों ने तिंरगा लहरा कर किया अमर सपूतों को नमनदेशभक्ति जगाने का कारखाना हैं शहीद उद्यानशहीद उद्यान में संस्था के विकास समिति अध्यक्ष शिवलाल अवस्थी ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया। कहा कि देश का बेजोड़ शहीद उद्यान में भारत माता के अमर सपूतों की मूर्तियां एक साथ स्थापित की गई हैं । एक साथ इतनी मूर्तियां देश में कही नहीं है।शहीद उद्यान में भारत माता के अमर शहीद सपूतों को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने माल्यार्पण कर नमन किया।इस पार्क में अटल बिहारी बाजपेई, इन्दिरा गांधी, जार्ज फर्नाडीज, हेमवंती नन्दन बहुगुणा समेत तमाम राजनेता आकर नमन किया है। यह एक उद्यान ही नहीं देश भक्ति की ललक जगाने वाला कारखाना हैं।नगर के बल्ली का अड्डा तिराहा पर आम जनता ने किया ध्वजारोहण, भारत माता के जयकारे की गूंजखासजन से आमजन तक पहुंचा तिंरगाआजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता के 75 साल बाद खास जन से आम जन तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचा । तिरंगा आम नागरिक के हाथ में आकर इठलाने लगा । पहली बार लोगों ने सरकारी भवनों के अलावा हर घर तिरंगा मुहिम के तहत झंडा फहराया । नगर के विभिन्न चौराहों पर पूरे मान सम्मान के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया ।

Comments are closed.