भारत को कोरिया ने 5-0 से हराया खेल By Rehnews LTD On Jun 7, 2022 कनाडा और अमेरिका पर आसानी से दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को कोरिया से कड़ी टक्कर मिली और पांच मैचों के मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई।दो बार की ओलंपिक विजेता पी वी सिंधू की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को बुधवार को उबर कप के ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में कोरिया से 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कनाडा और अमेरिका पर आसानी से दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को कोरिया से कड़ी टक्कर मिली और पांच मैचों के मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई। हालांकि, इस हार से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह ग्रुप में शीर्ष दो में रहने से पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। यह भी पढ़ें Punjab:इमीग्रेशन संचालक पर फायरिंग की कहानी निकली… Aug 8, 2025 Bihar News: Purnia Mp Pappu Yadav In Trouble After Bihar… Dec 5, 2024 Like0 Dislike0 5597600cookie-checkभारत को कोरिया ने 5-0 से हरायाyes
Comments are closed.