भारतीय क्रिकेट टीम
India vs New Zealand Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 250 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में कीवी टीम सिर्फ 205 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम ने मैच जीत लिया। मुकाबला जीतते ही भारत ने न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पुराना बदला चुकता कर लिया।
25 साल पहले फाइनल में मिली थी हार
इस मैच से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैच साल 2000 में खेला गया था। तब दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज करके खिताब जीता था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे और न्यूजीलैंड की कमान स्टीफन फ्लेमिंग के हाथों में थी। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए थे। तब गांगुली ने 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन उनके शतक पर न्यूजीलैंड के क्रिस केन्स ने पानी फेर दिया और कीवी टीम के लिए 102 रनों की पारी खेलकर जीत दिला दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मैच नहीं हुआ था।
अब 25 साल बाद मैच हुआ, जिसमें रोहित सेना के धुरंधर खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में धूल चटा दी। इसी के साथ भारत ने 25 साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया। इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स ने जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
वरुण और श्रेयस अय्यर बने हीरो
पहले बैटिंग करते हुए एक समय टीम इंडिया ने 30 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की जिम्मेदारी संभाले रखी। उन्होंने 98 गेंदों में 79 रन बनाए और टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी तरफ गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने कमाल दिखाया। उनके आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और उन्होंने पांच विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
यह भी पढ़ें:
सेमीफाइनल में भारत का इस टीम से होगा सामना, साउथ अफ्रीका से खेलेगी न्यूजीलैंड, जानें पूरा शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में आई बुरी खबर, अचानक वापस लौटा भारतीय टीम से जुड़ा शख्स

Comments are closed.