बेल्थरा रोड: बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालना जारी है। बुधवार की सुबह श्याम सुंदरी बालिका इंटर कालेज व जीएमएएम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे बुलंद किए।देशभक्ति नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठातहसील क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का निकाली गई। इस दौरान जीएमएएम इंटर कॉलेज व श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग रैली निकाली। रैली कुंडैल रैली, बस स्टेशन, माल गोदाम मार्ग, रेलवे चौराहा, डाक बंगला मार्ग होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः अपने विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई।रैली के दौरान बच्चों द्वारा लगाए गए नारे भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद, महात्मा गांधी, सुभाष चन्द बोस, भगत सिंह, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अश्फाकुल्ला खां, वीर अब्दुल हमीद, मंगल पाण्डेय, चित्तू पांडेय अमर रहे के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।नगर व क्षेत्र आजादी के जश्न में डूबाइस दौरान लोगों के मन में भी देश प्रेम की भावना जागृत हो गई। बच्चों के लगाए नारे के साथ ग्रामीण भी भारत माता की जय बोलते नजर आए। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार की मंशा के अनुरूप पिछले एक सप्ताह से लगातार निकल रहे तिरंगा यात्रा ने क्षेत्रवासियों के मन में देश प्रेम का जज्बा पैदा कर दिया है।इस एक सप्ताह के दौरान लोगों की छतों, दुकानों, छोटे बड़े वाहनों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर लहराते तिरंगे व लाइटों ने नगर व क्षेत्र को एक अलग ही रुप दे दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में देश के प्रति प्रेम की भावना परिलक्षित हो रही है। सब मिलकर नगर व क्षेत्र आजादी के जश्न में अभी भी डूबा हुआ है।


Comments are closed.