
रवि शास्त्री
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अब तक तीन संस्करण खेले जा चुके हैं। WTC के सभी फाइनल मुकाबले अभी तक इंग्लैंड में खेले गए हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने ICC को एक सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि जब WTC विश्व स्तर पर अधिक लोकप्रिय हो जाए तब इसका आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्टेडियमों में किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने दो स्टेडियम के नाम भी बताए हैं, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा सकता है।
WTC फाइनल के वेन्यू को लेकर रवि शास्त्री ने क्या कहा?
रवि शास्त्री ने विजडन क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा कि मुझे लगता है कि शुरुआत में अगर यह लॉर्ड्स में हो तो यह अच्छा है। एक बार जब इसे उस लेवल की लोकप्रियता और फेम मिल जाती है जिसके यह हकदार हैं, तो इसे दूसरे देश में शिफ्ट करना शुरू किया जा सकता है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। अहमदाबाद भी WTC फाइनल के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मूल रूप से, ऐसी जगह जहां आप भीड़ खींच सकते हैं। क्योंकि लॉर्ड्स 100,000 सीटों वाला स्टेडियम नहीं है। इसलिए चाहे कोई भी टीम खेल रही हो, आपको पता है कि आपको अच्छी भीड़ मिलेगी। तो उस स्थिति में आपको बड़े स्टेडियमों में फाइनल मैच का आयोजन करवाना चाहिए।
WTC 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में खेला गया था
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र का फाइनल साउथेम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इसके बाद WTC के दूसरे संस्करण का फाइनल ओवल में खेला गया था, जहां भारत को मात देकर ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी थी। तीसरे चक्र का फाइनल लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था, जहां साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। आपको बता दें, 2031 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक की मेजबानी इंग्लैंड के पास है। 2031 के बाद ही किसी और देश में WTC के फाइनल का आयोजन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले उड़ गई थी रोहित शर्मा की नींद, खिताबी मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा
टेस्ट मैच में हार के बाद कोच पर लगाया गया जुर्माना, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
