आईफोन 16e
iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 के बाद अब लेटेस्ट iPhone 16e भी ‘मेड इन इंडिया’ होगा। एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन iPhone SE 2022 का अपग्रेड होगा। कंपनी ने इस साल अपने अफोर्डेबल SE मॉडल को नए नाम के साथ उतारा है। फोन में कई बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं। इसके कई फीचर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह हैं। एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल को भारत में मैन्युफैक्चर करने की तैयारी की है।
भारत में बनेगा iPhone 16e
कंपनी ने नए iPhone 16e लॉन्च के बाद कहा है कि iPhone 16 के सभी मॉडल के साथ-साथ नए मॉडल को भी भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रही है। भारत में बने iPhone 16e को बाहर भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। पीएम मोदी के PLI स्कीम के लॉन्च करने के बाद से भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग बढ़ी है। पिछले साल एप्पल ने भारत में बने आईफोन को एक्सपोर्ट करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
एप्पल के नए iPhone 16e को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। एप्पल के इस नए आईफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें नॉच फीचर दिया गया है। iPhone 14 के बाद यह पहला मॉडल है, जिसमें नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा फोन में होम बटन को हटाकर Face ID का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone 16 वाले खास फीचर
एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन iOS 18 पर काम करता है। इसमें सिरामिक शील्ड मटीरियल का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह आईफोन 3nm A18 Bionic चिप के साथ आता है। सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन Apple Intelligence फीचर से भी लैस होगा। इस फोन में कई फीचर iPhone 16 से लिए गए हैं।
iPhone 16e के बैक में 48MP का मेन कैमरा मिलता है। यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है। एप्पल ने अपने इस लेटेस्ट आईफोन में भी एक्शन बटन दिया है। यह आईफोन USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आा है। इसमें फेसआईडी फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें – Google Pixel 9a का First Look, HD रेंडर देखकर फैंस हुए खुश

Comments are closed.