
इस सस्पेंस थ्रिलर के आगे फेल है ‘दृश्यम’-‘कठपुतली’
सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखने का ट्रेंड दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां बड़े पर्दे पर आप एक समय में एक जॉनर की फिल्में ही देख सकते हैं तो दूसरी तरफ आप एक ही जगह कई मसालेदार मूवीज देख सकते हैं। वहीं ओटीटी पर क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी या सस्पेंस थ्रिलर जैसी अलग-अलग फिल्मों का मजा उठा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो साल 2025 में आई। कम लागत में बनी ये जबरदस्त फिल्म अपनी दमदार कहानी और हैरान करने वाले सस्पेंस को लेकर चर्चा में है। कमाल की बात यह है कि फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है।
ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी पुलिस ऑफिसर हरिशंकर के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस पद से डिमोट कर दिया जाता है। उसे स्टेशन हाउस ऑफिसर का पद दिया जाता है। इसकी कहानी तब शुरू होती है जब कर्नाटक पुलिस के इंस्पेक्टर जोसेफ की घर में मौत हो जाती है, जिसे आत्महत्या बताया जाता है। लेकिन, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ाती है खुलासा होता है कि इसमें ड्रग तस्करी और सेक्स रैकेट भी शामिल हैं।
13 करोड़ की लागत में हुई ब्लॉकबस्टर
ओटीटी पर रिलीज हुई कम बजट की फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई है। इसकी शानदार कहानी लोगों का दिल जीत रही है। imdb पर भी फिल्म को 7.6 की तगड़ी रेटिंग मिली है। सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी फिल्म छाई हुई है। हम बात कर रहे हैं ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ की। मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 20 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। अब एक महीने बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली। 20 मार्च, 2025 को रिलीज हुई ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी।
अब ओटीटी पर फिल्म ने किया कब्जा
इसने भारत में 30.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दुनियाभर में 52.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई। कुंचाको बोबन की ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ का डायरेक्शन जीतू अशरफ ने किया है। इस 2 घंटे 14 मिनट की फिल्म में कुंचाको बोबन ने लीड रोल निभाया है। विशाक नायर, जगदीश और प्रियामणि भी हैं।
